यह भी पढ़ें
इस ऐप पर देखें Game Of Thrones S8 का पहला एपिसोड, खर्च करने होंगे बस इतने रुपए
16 रुपये वाले प्लान की खासियत है कि इस पैक के वोडाफोन के दूसरे प्लान्स को भी रिचार्ज करा सकते है। यानी अगर आप इंटरनेट का लुफ्त लेना चाहते हैं तो इस पैक को रिचार्ज करा सकते है और अपनी मन पसंद फिल्म को बिना रोके देख सकते हैं। बता दें कि (idea) आइडिया ने भी अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए 16 रुपये वाला प्लान पेश किया था। इसके अलावा भी वोडाफोन के इंटरनेट पैक प्लान्स है। इसमें 29 रुपये वाला प्लान शामिल है जिसमें 28 दिनों की वैधता के साथ 500MB डेटा मिलता है। इसके अलावा 47 रुपये वाले प्लान में 1 दिन की वैधता के साथ 3GB डेटा मिलता है। 92 रुपये वाले इंटरनेट पैक की वैधता 7 दिनों की है और इस दौरान यूजर्स को 6GB डेटा मिलेता। वहीं 98 रुपये, 49 रुपये और 33 रुपये वाले प्लान कंपनी के पोर्टफोलियो में शामिल हैं, जिसकी वैधता 28 दिनों की है और इसमें यूजर्स को 3GB, 1GB और 500MB डेटा का लाभ मिलता है।
यह भी पढ़ें