मोबाइल

Vodafone Idea यूजर्स के लिए बुरी खबर, इस साल फिर बढ़ेगी प्रीपेड प्लान्स की कीमत

Vodafone Idea यूजर्स के लिए बुरी खबर है। कंपनी इस साल या फिर 2023 में प्रीपेड प्लान्स की कीमत में बढ़ोतरी कर सकती है। हालांकि, कंपनी की ओर से ये जानकारी नहीं दी गई है कि प्रीपेड प्लान्स की कीमत कितनी बढ़ाई जाएगी।

Jan 25, 2022 / 10:49 am

Ajay Verma

Vodafone Idea

वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने पिछले साल के अंत में अपने प्रीपेड प्लान्स की कीमत में बढ़ोतरी की थी। अब कंपनी इस वर्ष या फिर 2023 की शुरुआत में रिचार्ज प्लान्स की कीमत में इजाफा कर सकती है। यह जानकारी कंपनी के सीईओ रविंद्र ठक्कर (Ravinder Takkar) ने विश्लेषकों के साथ एक कॉन्फ्रेंस कॉल के दौरान साझा की है।


वोडाफोन आइडिया के शीर्ष अधिकारी का कहना है कि वोडाफोन आइडिया इस साल मार्च तक निवेशकों से नए सिरे से ब्याज जुटाएगी। साथ ही ब्याज को इक्विटी में बदलने के बाद जमा राशि को 4जी नेटवर्क को बेहतर बनाने में इस्तेमाल किा जाएगा। वहीं, दूसरी तरफ कंपनी के सीईओ रविंदर ठक्कर ने कहा कि वीआई को सरकार से बैंक गारंटी में ₹170 बिलियन का बहुमत प्राप्त होने की भी उम्मीद है जो बैंक ऋण जोखिम को कम करेगा और बदले में नई बैंक निधि प्रदान करेगा। उन्होंने आगे कहा कि 2022 में प्रीपेड प्लान की कीमत बढ़ाई जा सकती है।

ये भी पढ़ें: Netflix पर देखते हैं मूवी या वेब सीरीज, इन टिप्स से बेहतर होगा व्यूइंग एक्सपीरियंस

पिछली दो तिमाहियों में कंपनी ने एंट्री-लेवल प्रीपेड प्लान्स को 49 रुपये से बढ़ाकर 79 रुपये कर दिया और रिटेल और एंटरप्राइज सेगमेंट में कुछ पोस्टपेड प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी की गई। इसके अलावा एंट्री-लेवल प्रीपेड प्लान में भी बदलाव किया गया, जिससे दिसंबर में एआरपीयू को 5.2 प्रतिशत बढ़ाकर 115 रुपये करने में मदद मिली, जो पिछली तिमाही में 109 रुपये थी।

ठक्कर ने कहा कि नवंबर 2021 में टैरिफ हाइक लगभग दो साल बाद हुआ था, जो मुझे लगता है कि यह थोड़ा बहुत लंबा है। उन्होंने आगे कहा कि टैरिफ हाइक 2022 या 2023 में किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: बेहद कम खर्च में घर लाएं ये शानदार स्मार्ट TV, हर महीने देनी होगी महज 588 रुपये EMI

vodafone idea का सब्सक्राइबर रेट :
टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, Vodafone Idea का सब्सक्राइबर रेट इस समय बहुत ज्यादा है। कंपनी द्वारा Q3 FY22 के लिए जारी परफॉर्मेंस रिपोर्ट के अनुसार, Q2 FY22 में 2.9 प्रतिशत की तुलना में 3.4 प्रतिशत था। यह आंकड़ा Q4 FY22 में समान होना चाहिए, क्योंकि वीआई के पास 4G नेटवर्क और सेवाओं के लिए जियो और एयरटेल के कैपेक्स स्तरों से मेल खाने के लिए आवश्यक साधन नहीं हैं।

टैरिफ हाइक ने कंपनी को प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व यानी ARPU को Q2 FY22 में 109 रुपये से बढ़ाकर Q3 FY22 में 115 रुपये करने में मदद की है। इसके बावजूद वीआई का यूजरबेस तेजी से कम हुआ है। ऐसे में मुमकिन है कि कंपनी एआरपीयू को बढ़ाने के लिए प्रीपेड प्लान की कीमत में बढ़ोतरी कर सकती है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Vodafone Idea यूजर्स के लिए बुरी खबर, इस साल फिर बढ़ेगी प्रीपेड प्लान्स की कीमत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.