script16 से लेकर 49 रुपये तक के Vodafone प्लान्स, मिलेगी 28 दिनों की वैधता | Patrika News
मोबाइल

16 से लेकर 49 रुपये तक के Vodafone प्लान्स, मिलेगी 28 दिनों की वैधता

Vodafone के 5 सबसे सस्ते प्लान
28 दिनों की वैधता के साथ मिलेगा 4G/3G/2G इंटरनेट डेटा
नहीं मिलेगा कॉलिंग का लाभ

May 13, 2019 / 03:29 pm

Pratima Tripathi

Vodafone
1/5

Vodafone के 16 रुपये वाले इंटरनेट पैक में ग्राहकों को 1GB 2G/3G/4G डेटा मिलेगा। इस प्लान की वैधता 1 दिन है।

Vodafone
2/5

वोडाफोन के 29 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 500MB 4G/3G/2G डेटा मिलेगा। इसकी वैधता 28 दिनों की है।

Vodafone
3/5

33 रुपये वाले Vodafone प्लान की वैधता 28 दिनों की है जिसमें यूजर्स को 500MB 4G/3G/2G हाई स्पीड डेटा का लाभ मिलेगा।

Vodafone
4/5

47 रुपये वाले Vodafone प्लान में ग्राहकों को 3GB डेटा मिलेगा। इसकी वैधता 1 दिन की है।

Vodafone
5/5

Vodafone के 49 रुपये वाले प्लान की वैधता 28 दिनों की है और इसमें 3GB डेटा का लाभ मिलेगा।

Hindi News / Photo Gallery / Gadgets / Mobile / 16 से लेकर 49 रुपये तक के Vodafone प्लान्स, मिलेगी 28 दिनों की वैधता

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.