Vivo Z1 Pro स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 6.53 इंच फुल HD+ डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिजॉल्यूशन ( 2340×1080 ) पिक्सल है और 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो है। फोन एंड्रॉयड पाई पर रन करता है।बता दें कि Vivo, PUBG Mobile Open Club championship 2019 का आधिकारिक टाइटल स्पोंसर है। इसी के साथ भारतीय टीम के सभी 16 सदस्य यह गेम Vivo Z1 Pro पर खेल रहे हैं। PUBG ही नहीं किसी भी हैवी गेम को खेल सकते हैं।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए फोन के फ्रंट में f.02 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का इन-डिस्प्ले कैमरा दिया जाएगा। वहीं रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला 8 मेगापिक्सल, दूसरा 16 मेगापिक्सल और तीसरा 2 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। फोन में पावर के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कंपनी का दावा है कि 40 घंटे तक लगातार बात कर सकते हैं और 7 घंटे तक लगातार हैवी गेम खेल सकते हैं।
Redmi Note 7 Pro का नया वेरिएंट भारत में लॉन्च, आज दोपहर 12 बजे सेल के लिए उपलब्ध
कीमत
Vivo Z1 Pro को भारत में अलग-अलग कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। कंपनी ने इस फोन को 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट, 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट और 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में उतारा है। इनकी कीमत क्रमश: 14,990 रुपये, 16,990 रुपये और 17,990 रुपये रखी गयी है। Flipkart और Vivo.com पर फोन को 11 जुलाई दोपहर 12 बजे फ्लैश सेल में लगाया जाएगा। ICICI बैंक के क्रेडिट व डेबिट कार्ड से फोन का भुगतान करने पर डिस्काउंट ऑफर भी मिलेगा।