मोबाइल

4 महीने के अंदर दूसरी बार Vivo Y93 के दाम में हुई भारी कटौती, जानिए नई कीमत

Vivo Y93 के दाम में भारी कटौती
नई कीमत के साथ अमेजन पर खरीद सकते हैं फोन
कंपनी ने दूसरी बार की दाम में कटौती

Jun 13, 2019 / 01:46 pm

Pratima Tripathi

4 महीने के अंदर दूसरी बार Vivo Y93 के दाम में हुई भारी कटौती, जानिए नई कीमत

नई दिल्ली: Vivo Y93 के दोनों रैम वेरिएंट की कीमत में 1000 कटौती की गयी है। नइ कीमत के साथ इस स्मार्टफोन को अमेजन इंडिया ( Amazon India ) और कंपनी के वेबसाइट से खरीद सकते हैं। इस फोन को पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था। बता दें कि कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन के दाम में दूसरी बार कटौती की है। इससे पहले इस साल मार्च में इसकी कीमत में कटौती की गयी थी।

यह भी पढ़ें

Smartphone Review: खरीदने से पहले जानिए Samsung Galaxy M40 और Galaxy A50 में कौन है दमदार

ये है नई कीमत

नई कीमत के साथ Vivo Y93 के 3GB व 32GB वेरिएंट को ग्राहक 10,990 रुपये और 4GB व 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 11,990 रुपये में खरीद सकते हैं। जबकि मार्च में कटौती के बाद इसकी कीमत 11,990 रुपये और 12,990 रुपये कर दी गयी थी। अगर फोन की लॉन्चिंग कीमत की बात करें तो कंपनी ने इन दोनों फोन को 12,990 रुपये और 13,990 रुपये में पेश किया था।

Vivo Y93 स्पेसिफिकेशन

वीवी वाई93 में 6.2 इंच एचडी प्लस हलो फुलव्यू डिस्प्ले है, जिसका रिजॉन्यूशन 720×1580 पिक्सल है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। ये Android 8.1 Oreo के साथ FunTouch OS 4.5 पर काम करता है। फोन में ऑक्टा कोर मीडियाटेक हीलियो P22 SoC का इस्तेमाल किया गया है। पावर के लिए फोन में 4,030mAh की दमदार बैटरी दी गयी है।

यह भी पढ़ें

खुशखबरी: Bharatpe App से 1 लाख रुपये तक का ले सकते हैं लोन, ब्याज दर है बेहद कम

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए Vivo Y93 के बैक में दो कैमरा दिया गया है, जिसमें पहला 13 मेगापिक्सल और दूसरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फेस डिटेक्शन, AI ब्यूटिफिकेशन और AR स्टिकर के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। अन्य कनेक्टिविटी की बात करें तो स्मार्टफोन में 4G VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth v5.0, GPS, Micro-USB with OTG support, और FM radio जैसे फीचर्स मौजूद हैं। इस स्मार्टफोन को Starry Night और Nebula Purple कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा भी सकते हैं।

Hindi News / Gadgets / Mobile / 4 महीने के अंदर दूसरी बार Vivo Y93 के दाम में हुई भारी कटौती, जानिए नई कीमत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.