मोबाइल

5G Support के साथ Vivo Y70s लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

Vivo Y70s 5G 2020 लॉन्च
1 जून से Vivo Y70s सेल के लिए होगा उपलब्ध
Samsung Exynos 880 SoC का इस्तेमाल

May 26, 2020 / 02:52 pm

Pratima Tripathi

Vivo Y70S 5G 2020 Launch, Price, Specifications, Offers, Discount

नई दिल्ली। Vivo Y70s स्मार्टफोन को 5जी सपोर्ट के साथ चीन में लॉन्च कर दिया गया है। ये कंपनी का पहला स्मार्टफोन ( Vivo Y70s launch ) है जिसमें Samsung Exynos 880 SoC का इस्तेमाल किया गया है। नया 5G phone 6.53-inch डिस्प्ले, 128GB इंटरनल स्टोरेज और ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ है।

Vivo Y70s Price

स्मार्टफोन Vivo Y70s के 6GB रैम व 128GB स्टोरेज की कीमत CNY 1,998 ( करीब 21,200 रुपये), 8GB रैम व 128GB स्टोरेज की कीमत CNY 2,198 ( लगभग 23,300 रुपये ) रखी गयी है। ग्राहक फोन को Fog Illusion, Starlight Blue और Moon Shadow Black कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं। चीन में फोन की बिक्री 1 जून से शुरू होगी। फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Vivo Y70s Specifications

स्मार्टफोन dual-SIM (nano) को सपोर्ट करता है। Vivo Y70s में 6.53-inch की full-HD+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन (1,080×2,340 पिक्सल्स ) है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9. है। इसका बॉडी रेशियो 90.72 फीसदी है। इसमें स्पीड के लिए octa-core Exynos 880 SoC का इस्तेमाल है और फोन OS 10 आधारित Android 10 पर रन करता है।

Vivo Y70s Camera

फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है इसमें पहला 48-मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा है जो f/1.79 अपर्चर के साथ है। दूसरा f/2.2 अपर्चर के साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड और तीसरा 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है जो f/2.4 अपर्चर के साथ आता है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो f/2.0 अपर्चर के साथ है।

Google Pay से LPG सिलेंडर बुक और पेमेंट करने का बेहद आसान तरीका

Vivo Y70s में पावर के लिए 4,500mAh की बैटरी दी गयी है जो 18W dual-engine flash charging सपोर्ट के साथ है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth, GPS, Micro-USB port और 3.5mm headphone jack दिया गया है। फोन की लंबाई-चौड़ाई 162.07×76.61×8.46mm है और पूरा वजन 190 ग्राम है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / 5G Support के साथ Vivo Y70s लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.