नई दिल्ली। वीवो ने भारत में अपना नया 4G स्मार्टफोन सस्ती कीमत में लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे Vivo Y31L नाम से जारी किया है। कंपनी ने पिछले दिनों चीन में वीवो वाय31ए लॉन्च किया था। इस फोन के वेरियंट के तौर पर भारत में वीवो वाय3एल को उतारा गया है। पावरफुल प्रोसेसर और रैम वीवो वाय31एल एक ड्यूलसिम स्मार्टफोन है, जो एंड्रॉयड 5.1 लॉलिपॉप पर आधारित फनटच ओएस 2.1 पर काम करता है। इसमें 4.7 इंच का क्यूएचडी आईपीएस डिस्पले स्क्रीन दी गई है, जिसका रेजोल्युशन 540*960 पिक्सल्स है। बेजतर प्रदर्शन के लिए इसमें 1.2 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 410 प्रोसेसर और रैम 1जीबी रैम तथा अड्रीनो 306 जीपीयू दिए गए हैं। भारत में इंटरनेट स्पीड के बारे में ये है चौंकाने वाला सच 5 एमपी सेल्फी कैमरा इस स्मार्टफोन में इंटरनल मेमरी 16जीबी की दी गई है। इसके अलावा यह 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करता है। इसमें 8 मेगापिक्सल का बैक कैमरासाथ एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया है। इसमें फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। यह स्मार्टफोन फुल एचडी विडियो बना सकता है । 4जी कनेक्टिविटी वीवो वाय31एल 4जी, 3 जीबी जीपीआरएस/एज, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एफएम और माइक्रोयूएसबी सपोर्ट करता है।इसमें 2200 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन ऐक्सलरोमीटर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, ऐंबियंट लाइट सेंसर से लैस है। कीमत कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 9450 रूपए रखी है। इसे सफेद और काले रंग के वेरियंट्स में उपलब्ध कराया गया है।