मोबाइल

Vivo X50 और Vivo X50 Pro भारत में लॉन्च, 24 जुलाई से बिक्री के लिए उपलब्ध

Vivo X50 और Vivo X50 Pro स्मार्टफोन भारत में लॉन्च
दोनों स्मार्टफोन की भारत में 24 जुलाई से शुरू होगी सेल
प्री-बुकिंग के लिए Vivo X50 सीरीज ऑफलाइन व ऑनलाइन उपलब्ध

Jul 17, 2020 / 03:57 pm

Pratima Tripathi

Vivo X50, Vivo X50 Pro launch in India, Sale Date, Price and Features

नई दिल्ली। Vivo X50 और Vivo X50 Pro स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। वीवो एक्स50 के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 34,990 रुपये और 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 37,990 रुपये रखी गयी है। वहीं Vivo X50 Pro के 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की भारत में कीमत 49,990 रुपये रखी गयी है। Vivo X50 को फ्रॉस्ट ब्लू और ग्लेज ब्लैक कलर में उतारा गया है और Vivo X50 Pro को केवलअल्फा ग्रे रंग में खरीद सकते हैं। दोनों हैंडसेट के सेल का आयोजन 24 जुलाई को किया गया है। वहीं फोन की प्री-बुकिंग रिलायंस डिजिटल, क्रोमा, फ्लिपकार्ट, अमेज़न, विजय सेल्स, पेटीएम मॉल और टाटा क्लीक समेत ऑफलाइन व ऑनलाइन रिटेलर्स पर शुरू हो चुकी है।

Vivo X50 specifications

स्मार्टफोन में 6.56 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,376 पिक्सल्स है और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन Android 10- पर रन करता है और स्पीड के लिए फोन में Snapdragon 765G SoC का इस्तेमाल है। पावर के लिए Vivo X50 में 4,200mAh की बैटरी दी गयी है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। फोटोग्राफी के लिए रियर में चार कैमरा दिया गया है। इसमें पहला 48-मेगापिक्सल, दूसरा 13-मेगापिक्सल, तीसरा 8-मेगापिक्सल का वाइड एंगल और चौथा 5-मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32-मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए SA, NSA 5G, Wi-Fi, Bluetooth v5.1 और USB Type-C दिया गया है और फोन में इंनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। फोन 8 जीबी तक रैम सपोर्ट करता है।

Realme X2 का 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल लॉन्च, जानें कीमत व सेल

Vivo X50 Pro specifications

इसमें 6.56 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2376 पिक्सल) एमोलेड कर्व्ड डिस्प्ले है, जिसमें 398 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी, 92.6 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और HDR10+ सपोर्ट शामिल हैं। फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित फनटच ओएस 10.5 पर चलता है और डुअल नैनो सिम सपोर्ट करता है। इसमें स्पीड के लिए स्नैपड्रैगन 765जी चिपसेट का इस्तेमाल है और 8 जीबी रैम मौजूद है। वीवो एक्स 50 प्रो में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 48 मेगापिक्सल , 13 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा, 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर और 8 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। वहीं 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा शामिल है। फोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,315mAh की बैटरी है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Vivo X50 और Vivo X50 Pro भारत में लॉन्च, 24 जुलाई से बिक्री के लिए उपलब्ध

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.