vivo v15 pro के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 6.39 इंच का फुल HD डिस्प्ले दिया गया है।इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इस फोन को 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। फोटोग्राफी के लिए रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं। इसमें 48 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद होगा।
पावर के लिए 3700 mAh की बैटरी दी जाएगी। इसकी खासियत यह है कि इसमें इनडिस्प्ले फिंगर प्रिट सेंसर दिया गया है।फोन के कीमत की भारत में कीमत 28,990 रुपये हैं। कंपनी इस हैंडसेट को रेड और ब्लू कलर में ग्राहकों के लिए उतारेगी।
यह भी पढ़ें
Jio का धमाकेदार ऑफर, ग्राहकों 5 साल तक फ्री में मिलेगी ये सेवा
गौरतलब है कि कंपनी ने चीन में Vivo U1 को लॉन्च किया है। इसमें वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ 6.2 इंच का LCD डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1520×720 pixels है। फोन में स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन एंड्रॉइड 8.1 ओरियो ओएस पर बेस्ड है। पावर के लिए कंपनी ने 4,030mAh की बैटरी दी है। चीन में फोन के 32GB स्टोरेज व 3GB रैम वेरिएंट की कीमत RMB 799 (लगभग 8,400 रुपये), 64GB स्टोरेज व 3GB रैम वेरिएंट की कीमत RMB 999 (लगभग 10,500 रुपये) और 64GB स्टोरेज व 4GB रैम वेरिएंट की कीमत RMB 1,199 (लगभग 12,600 रुपये) है।
फोटोग्राफी के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा और रियर में LED फ्लैश के साथ 13MP व 2MP का ड्यूल कैमरा मौजूद है। अन्य फीचर की बात करें तो सुरक्षा के लिए फेस अनलॉक के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।फोन को ग्राहक ब्लैक, रेड और ब्लू कलर में खरीद सकते हैं। भारत में इस स्मार्टफोन को कब लॉन्च किया जाएगा फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं है।