यह भी पढ़ें
ये हैं 20,000 रुपये के रेंज में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन्स, फीचर्स से लेकर दमदार कैमरे से हैं लैस
vivo v15 कीमत और ऑफर्स Vivo V15 को भारत में 23,990 रुपये में सेल के लिए पेश किया गया है। इस कीमत में फोन का 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। इसके साथ मिल रहे ऑफर्स की बात करें तो एक्सचेंज ऑफर के तहत1,000 रुपये का बेनिफिट मिलेगा। इसके अलावा रिलायंस जियो के यूजर्स को 10,000 रुपये का बेनिफिट दिया जा रहा है। अगर ग्राहक एसबीआई क्रेडिट और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें 5% का कैशबैक मिलेगा। साथ ही ग्राहक फोन को नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन के तहत भी खरीद सकते हैं। Vivo V15 स्पेसिफिकेशंस और कैमरा Vivo V15 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.53 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है और इसमें (1080×2340) पिक्सल दिया गया है। इसके अलावा फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। हैंडसेट आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित फनटच ओएस 9 पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए Vivo V15 के रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला एफ/ 1.78 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल, दूसरा f/2.2 अपर्चर 8 मेगापिक्सल का सेंसर और तीसरा f/2.4 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का पॉप-सेल्फी कैमरा दिया गया है।
यह भी पढ़ें