Vivo V11: इसकी वास्तविक कीमत 20,990 रुपये थी जिसमें अब 1,000 रुपये की कटौती कर दी गई है। मतलब ग्राहक इस हैंडसेट को 19,990 रुपये में खरीद सकते हैं। Vivo V11 में 6.3-इंच का फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। यह फोन एंड्रॉइड 8.1 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस 4.5 परइस पर काम करता है। इसमें 6 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज दी गयी है, जिसे यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं। फोन में फोटोग्राफी के लिए बैक में 16 मेगापिक्सल और 5मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है, जबकि फ्रंट में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 25-मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 3315 एमएएच की बैटरी दी गयी है।
Vivo V11 Pro: इस स्मार्टफोन की कीमत कटौती के बाद इसे 23,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा इस हैंडसेट पर 16,990 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। साथ ही अगर ग्राहक एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हैं तो उन्हें 10% का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिलेगा। इस स्मार्टफोन में 6.41 इंच का वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन 6GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है जिसमें Qualcomm Snapdragon 660 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। अगर कैमरे के बात करें तो इस स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ऐसे में आप इस फोन से जबरदस्त सेल्फी भी क्लिक कर सकते हैं। इस स्मार्टफोन में 3400 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Vivo Y81i: इस स्मार्टफोन को नई कीमत 7,990 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। इस स्मार्टफोन में 6.22 इंच की फुलव्यू डिस्प्ले दी गई है, जो कि (1520×720) पिक्सल का रेजॉलूशन देती है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड कलरओएस 5.2 पर काम करता है। इसमें मीडियाटेक हीलियो A22 प्रोसेसर दिया गया है। बात करें कैमरे की तो इस फोन में फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जो कि LED फ्लैश के साथ है। वहीं सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए इस स्मार्टफोन में 3260 एमएएच की बैटरी दी गई है।