मोबाइल

Vivo V11 हुआ पहले से सस्ता, जानें नई कीमत

इस स्मार्टफोन की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती कर दी गई है। इसके बाद ग्राहक इस स्मार्टफोन को केवल 20,990 रुपये में खरीद सकते हैं।

Oct 09, 2018 / 11:03 am

Vishal Upadhayay

Vivo V11 हुआ पहले से सस्ता, जानें नई कीमत

नई दिल्ली: हाल में ही लॉन्च हुए vivo v11 स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी गई है। कंपनी ने इस हैंडसेट को 22,990 रुपये में लॉन्च किया था। अब इस स्मार्टफोन की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती कर दी गई है। इसके बाद ग्राहक इस स्मार्टफोन को केवल 20,990 रुपये में खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं वीवो के इस स्मार्टफोन के फीचर्स।
यह भी पढ़ें

Flipkart Big Billion Days Sale: महज 2 मिनट में जानें किन स्मार्टफोन्स पर मिल रही कितनी छूट

यह भी पढ़ें

मात्र 90 सेकेंड में मिलेगा 60 हजार तक का लोन, बस अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करें ये App

Vivo V11 स्पेसिफिकेशन

Vivo V11 में 6.3-इंच का फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। यह फोन एंड्रॉइड 8.1 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस 4.5 परइस पर काम करता है। इसमें 6 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज दी गयी है, जिसे यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं।
यह भी पढ़ें

अब Instagram में आया QR कोड जैसा सिस्टम, आसनी से ढूंढ सकते हैं किसी की भी प्रोफ़ाइल

यह भी पढ़ें

सिर्फ स्टेटस ही नहीं बल्कि WhatsApp पर आपकी डीपी कौन देखता है ये भी जान सकते हैं आप

Vivo V11 कैमरा

फोन में फोटोग्राफी के लिए Vivo V11 के बैक में 16-मेगापिक्सल व 5-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है।, जबकि फ्रंट में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 25-मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में पावर के लिए 3,315 एमएएच की बैटरी दी गयी है। फोन में कनेक्टिविटी फीचर के लिए वाई-फाई 802.11एसी और ब्लूटूथ 5.0 मौजूद हैं। इस फोन को पर्पल और स्टारी नाइट ब्लैक रंग में उपलब्ध कराया गया है। कंपनी का कहना है कि यह स्मार्टफोन ‘मेक इन इंडिया’ के प्रोग्राम का हिस्सा है।
यह भी पढ़ें

Nokia 5.1 Plus और Nokia 6.1 Plus पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, यहां से करें खरीदारी

Hindi News / Gadgets / Mobile / Vivo V11 हुआ पहले से सस्ता, जानें नई कीमत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.