कीमत और उपलब्धता
vivo T1 Pro 5G को दो स्टोरेज में उतारा है। इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 23,999 रुपये रखी है जबकि इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 24,999 रुपये है। इस फोन को टर्बो ब्लैक और टर्बो सियान कलर में खरीदा जा सकेगा।
फीचर्स
Vivo T1 Pro 5G में में 6.44 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर दिया है। यह फोन एंड्रॉयड 12 आधारित Funtouch OS 12 पर काम करता है। पावर के लिए फोन में 4700mAh की बैटरी है जिसके साथ 66W FlashCharge चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन का वजन 180.3 ग्राम है। ख़ास बात यह है कि इस फोन में 8 लेयर लिक्विड कूल टेक्नोलॉजी है जोकि फ़ोन को कूल रखने में मदद करती हैं। इसमें Z-एक्सिस का लिनियर मोटर दी जिसके साथ 4D गेम वाइब्रेशन भी मिलता है। गेमिंग के लिए अल्ट्रा गेम मोड और Multi Turbo 5.5 भी मिलता है।
कैमरा
Vivo T1 Pro 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिनमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड है और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। इस फोन में कुछ ऐसे फीचर्स हैं जोकि इसे खास बनाते हैं, यह एक एडवांस्ड फीचर्स वाला स्मार्टफोन है।