मोबाइल

Vivo T1 5G launch: Vivo का स्लिमेस्ट और पावरफुल स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Vivo T1 5G ने भारतीय बाजार में एंट्री ले ली है। यह सुपर फास्ट और स्लिमेस्ट स्मार्टफोन है। इसमें 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4000एमएएच से ज्यादा की बैटरी दी गई है। इसके अलावा फोन में एचडी प्लस स्क्रीन मिलेगी।

Feb 09, 2022 / 01:14 pm

Ajay Verma

Vivo T1 5G

वीवो (Vivo) ने T-सीरीज का नया स्मार्टफोन वीवो टी1 (Vivo T1 5G) भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 20 हजार रुपये से कम है। इस स्मार्टफोन में Snapdragon 695 प्रोसेसर और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का कैमरा, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000 एमएएच की बैटरी और एंड्रॉइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट मिलेगा।


कितना होगा स्क्रीन साइज :

वीवो टी1 5जी स्मार्टफोन में 6.58 इंच की फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इसमें 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा वीवो के नए स्मार्टफोन में Snapdragon 695 प्रोसेसर मिलेगा।

रियर पैनल पर कितने हैं कैमरा लेंस :

वीवो ने टी1 5जी स्मार्टफोन के रियर पैनल में तीन कैमरे दिए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस मौजूद है। जबकि सेल्फी के लिए हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।

ये भी पढ़ें : गुम हो गया है Aadhaar Card? यहां है वापस पाने का आसान तरीका

कितनी होगी इंटरनल स्टोरेज :

वीवो टी1 5जी स्मार्टफोन में 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा फोन में 8 जीबी की रैम मिलेगी। इसके अलावा फोन में 5-लेयर टर्बो कूलिंग सिस्टम मिलेगा, जो डिवाइस को गर्म नहीं होने देता है।

जानें अन्य फीचर्स :

कंपनी ने वीवो टी1 5जी स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, 5जी, ब्लूटूथ, हेडफोन जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए हैं। इसका वजन 187 ग्राम है।

ये भी पढ़ें : आपका Smartphone वायरस से प्रभावित है या नहीं, पता करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स


कितनी है Vivo T1 5G की कीमत :

Vivo T1 5G स्मार्टफोन को तीन स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। ये तीनों वेरिएंट 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ आते हैं। इसके बेस मॉडल यानी 4 जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 15,990 रुपये और 6 जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 16,990 रुपये रखी गई है। जबकि इसका टॉप मॉडल 19,990 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। इस फोन पर 1000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसकी पहली सेल 14 फरवरी से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और अमेजन इंडिया पर शुरू होगी।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Vivo T1 5G launch: Vivo का स्लिमेस्ट और पावरफुल स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.