Vivo U10 के 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 8,990 रुपये, 3 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 9,990 और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 10,990 रुपये रखी गयी है। स्मार्टफोन में 6.35 इंच का एचडी प्लस हैलो फुलव्यू डिस्प्ले है और फोन में क्वॉल-कोम स्नैपड्रैगन 665 AIE प्रोसेसर है। फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर रन करता है। फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसका पहला कैमरा 13 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल और तीसरा 2 मेगापिक्सल है। वहीं सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। पावर के लिए 5000 एमएएच की बैटरी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है।
Vivo S1 के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज को 15,990 रुपये और 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज को 17,990 रुपये में बेचा जाएगा। वीवो एस1 में 6.38 इंच का फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है और मीडियाटेक हीलियो पी65 प्रोसेसर का इस्तेमाल है। फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित फनटच ओएस 9 पर रन करता है। फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें पहला 16 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल और तीसरा 2 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा है।
Vivo V15 Pro के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज को 19,990 रुपये में और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज को 26,990 में बेचा जा रहा है। इसमें 6.39 इंच का फुल HD डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित फनटच OS 5.0 पर रन करता है। फोटोग्राफी के लिए रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं। इसमें 48 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद होगा। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 3700 एमएएच की बैटरी दी जाएगी। इसकी खासियत यह है कि इसमें इनडिस्प्ले फिंगर प्रिट सेंसर दिया गया है।