bell-icon-header
मोबाइल

जुलाई में Redmi 7A, Realme X सीरीज और Vivo Z1 Pro होने जा रहा लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

जुलाई में धाकड़ फीचर्स वाले Smartphones होने जा रहे लॉन्च
6,000 रुपये से शुरू होगी कीमत
Vivo, Realme और Redmi जैसे ब्रांड हैं शामिल

Jul 01, 2019 / 03:43 pm

Pratima Tripathi

जुलाई में Redmi 7A, Realme X सीरीज और Vivo Z1 Pro होने जा रहा लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

नई दिल्ली: जुलाई smartphone खरीदने वालों के लिए बेहद ही खास होने वाला है क्योंकि इस महीने Redmi 7A, Realme X सीरीज और Vivo Z1 Pro जैसे शानदार हैंडसेट लॉन्च होने जा रहे हैं। अगर आप भी फोन खरीदना या किसी को गिफ्ट करना चाह रहे हैं तो कुछ दिन और इंतजार कर ले और फिर कम बजट में बेहतरीन हैंडसेट खरीदें।

 

 

Redmi 7A को भारत में 4 जुलाई को लॉन्च होने जा रहा है।शाओमी इंडिया ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट करके लॉन्चिंग डेट का खुलासा किया है। फोन की लॉन्चिंग को Flipkart और Mi.com पर देख सकते हैं। फोन में 5.45 इंच की एचडी डिस्प्ले है, जिसका रिज्योलूशन (720×1440 पिक्सल) है और आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर रन करता है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर का इस्तेमाल है। ग्राहकों को फोन ब्लू और मैट ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। फोटोग्राफी के लिए रियर में 13 मेगापिक्सल का सिंगल और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो 10W की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। चीन में Redmi 7A के 2 जीबी रैम व 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 549 चीनी युआन (लगभग 5,500) रुपये और 2 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 599 चीनी युआन (लगभग 6,000 रुपये) रखी गयी है। ऐसे में माना जा रहा है कि भारत में हैंडसेट को इसी कीमत में पेश किया जा सकता है। एसडी कार्ड की मदद से मेमोरी को 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।

Redmi K20 Pro

यह भी पढ़ें

Airtel देशभर में बंद करने जा रही है 3G सर्विस सिर्फ 4G नेटवर्क पर करेगी फोकस

Redmi K20 Pro स्मार्टफोन में 6.39 इंच का एमोलेड फुल-एचडी+ डिस्प्ले है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है और फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर रन करता है। इसमें 2.85 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। पावर के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी है जो 27 वाट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन को 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट, 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उतारा जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए बैक में तीन रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें पहला अपर्चर एफ/1.75 के साथ 48 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स586 सेंसर, दूसरा वाइड-एंगल लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल और तीसरा 8 मेगापिक्सल का मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन का वजन 191 ग्राम है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में wifi 802.11AC, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, GPS और NFC सपोर्ट दिया गया है।

Redmi K20 में Redmi K20 Pro जैसे ही फीचर्स है, लेकिन इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर का इस्तेमाल है। पावर के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी है जो 18 वाट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस फोन को 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 6 जीबी रैम व 128GB जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उतारा जा सकता है।

 Vivo Z1 Pro

यह भी पढ़ें

Mi CC9, Mi CC9e और Mi CC9 Meitu Custom Edition कल होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स व कीमत

Vivo Z1 Pro को अगले महीने 3 जुलाई को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसकी जानकारी कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट से मिली है, जहां Vivo Z1 Pro का एक अलग पेज तैयार किया गया है। लॉन्चिंग से पहले लीक हो रहे खबरों की मानें तो Vivo Z1 Pro में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके पहले सेल का आयोजन फ्लिपकार्ट ( Flipkart ) पर किया जाएगा। इसके अवाला स्मार्टफोन में 6.53 इंच फुल HD+ डिस्प्ले दिया जाएगा। फोटोग्राफी के लिए फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का इन-डिस्प्ले कैमरा दिया जाएगा। रियर में तीन कैमरे मौजूद होंगे, जिसमें पहला 8 मेगापिक्सल, दूसरा 16 मेगापिक्सल और तीसरा 2 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। फोन में पावर के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। दाम की बात करें तो कंपनी फोन को 16,999 रुपये की शुरूआती कीमत में पेश कर सकती है।

Tecno ( टेक्नो ) भारत में 10 जुलाई को अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए मीडिया इनवाइट भेजना शुरू कर दिया है, जिसमें ‘टेक्नो फैंटम इज कमिंग’ लिखा है। कंपनी के द्वारा भेजे जा रहे इनवाइट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिखाई दे रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी कम कीमत के साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाला स्मार्टफोन पेश कर सकती है। बता दें कि टेक्नो भारत में लो-बजट स्मार्टफोन ही बेचती आयी है।फिलहाल फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी नहीं मिल पायी है।

realme x

Realme X और X Lite को इस महीने 15-18 जुलाई के बीच पेश किया जा सकता है। चीन में फोन को पहले ही लॉन्च कर दिया गया है। Realme X को चीन में 4 जीबी रैम, 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम में उतारा गया है और इसकी कीमत क्रमश: करीब 15,300 रुपये, 16,300 रुपये और 18,400 रुपये है। Realme X में 6.53 इंच का फुल HD + edge to edge एमोलेड डिस्प्ले दिया गया हैै। फोन की स्क्रीन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 SoC प्रोसेसर के साथ आता है। यह कलर ओएस पर ऑपरेट होता है जो एंड्रॉइड 9 पाई पर बेस्ड है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर 48 मेगापिक्सल का है और दूसरा डेप्थ सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3765 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Realme X Lite में 6.3 इंच का IPS LED डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन भी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 SoC प्रोसेसर के साथ आता है। फोन कलर ओएस पर ऑपरेट होता है जो एंड्रॉइड 9 पाई पर बेस्ड है। इसके स्टोरेज को 256 जीबी तक माइक्रोएसडी के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल कैमरा दिया गया है। इसका पहला कैमरा 16 मेगापिक्सल का है और दूसरा 5 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 4045 एमएएच की बैटरी दी गई है। Realme X lite को भी चीन में तीन वेरिएंट में पेश किया गया है। इनमें 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज की कीमत चीनी युआन 1,199 करीब (12,200 रुपये), 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,299 युआन करीब (13,300 रुपये) और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,499 युआन करीब 15,300 रुपये है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / जुलाई में Redmi 7A, Realme X सीरीज और Vivo Z1 Pro होने जा रहा लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.