मोबाइल

अगले हफ्ते लॉन्च होंगे ये धाकड़ Smartphones, जानिए फीचर्स व कीमत

अगले हफ्ते लॉन्च होंगे ये 5 शानदार स्मार्टफोन
48MP का मिलेगा रियर कैमरा
4,000 mAh की मिलेगी दमदार बैटरी

Apr 20, 2019 / 09:14 am

Pratima Tripathi

अगले हफ्ते लॉन्च होंगे ये धाकड़ Smartphones, जानिए फीचर्स व कीमत

नई दिल्ली: स्मार्टफोन खरदीने का प्लान बना रहे हैं तो थोड़ा इंतजार कर लीजिए। क्योंकि अगले हफ्ते बाजार में कई नए स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहे हैं। चलिए आज हम आपको उन्हीं स्मार्टफोन्स के बारे में जानकारी देंगे और उसके फीचर्स के बारे में बताएंगे ताकि लॉन्चिंग के बाद उसे खरदीने में आपको परेशानी न हो।
यह भी पढ़ें

999 में Vodafone का नया प्लान, 365 दिनों की वैधता के साथ सबकुछ मिलेगा अनलिमिटेड

इन 5 smartphone को किया जाएगा लॉन्च

Realme 3 Pro को 22 अप्रैल को दिल्ली में लॉन्च किया जाएगा। इसमेंक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा बैक में 48 मेगापिक्सल सेंसर कैमरा दिया जा सकता है। इसके साथ Realme C2 को भी पेश किया जाएगा। इसके बैक में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है और पावर के लिए 4,000 mAh की बैटरी दी जा सकती है।
Lenovo Z6 Pro को 23 अप्रैल को लॉन्च हो रहा है। इसमें 6.4-इंच AMOLED डिस्प्ले है और 12GB रैम व 512GB के इंटरनल स्टोरेज के साथ उतारा जाएगा। फोन में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा और पावर के लिए 4,000 mAh की बैटरी दी जाएगी।
Redmi Y3 को 24 अप्रैल को पेश किया जाएगा। इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा और बैक में 12 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा मौजूद होगा। फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा है और ये हैंडसेट एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित MIUI पर रन करेगा। इसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है।
यह भी पढ़ें

199 वाले Airtel, Vodafone-Idea और Jio के प्लान, मिलेगा Zee5 का सबस्क्रिप्शन

Nubia Red Magic 3 को 28 अप्रैल को चीन में उतारा जाएगा। इसके स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल है और इसे 12 जीबी रैम में उतारा जाएगा। पावर के लिए फोन में 3,800 एमएएच की बैटरी दी गयी है। भारत में इस फोन को मई में लॉन्च किया जाएगा।
meizu 16s को चीनी मार्केट में 23 अप्रैल को पेश किया जाएगा। इसके स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.2 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा और पावर के लिए 3,540 एमएएच की बैटरी दी जाएगी।फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर चलेगा और इसमें 2.9 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल है। फोन में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी जाएगी। फिलहाल कैमरे को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / अगले हफ्ते लॉन्च होंगे ये धाकड़ Smartphones, जानिए फीचर्स व कीमत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.