क्या है Twitter का नया फीचर?
ट्विटर का नया फीचर वीडियो से संबंधित है। एलन ने हाल ही में जानकारी देते हुए बताया कि अब यूज़र्स ट्विटर पर लॉन्ग वीडियोज़ अपलोड कर सकेंगे। ये वीडियोज़ 2 घंटे तक लंबे हो सकते हैं और 8 जीबी तक के हो सकते हैं। इससे पहले तक ट्विटर पर सिर्फ कुछ मिनटों के वीडियोज़ ही अपलोड किए जा सकते थे, पर अब इस नए वीडियो अपलोडिंग फीचर के ज़रिए यूज़र्स ट्विटर पर 2 घंटे लंबे वीडियोज़ भी आसानी से अपलोड कर सकेंगे।
Twitter से जल्द किए जा सकेंगे दुनिया में कहीं भी वॉइस और वीडियो कॉल्स, वो भी फोन नंबर शेयर किए बिना
सब को नहीं मिलेगा यह फीचर
ट्विटर पर 2 घंटे लंबे वीडियोज़ अपलोड करने का फीचर सब को नहीं मिलेगा। यह फीचर सिर्फ ट्विटर ब्लू वेरिफाइड यूज़र्स को ही मिलेगा।
Twitter Blue में कितना खर्चा?
ट्विटर ब्लू की सब्सक्रिप्शन फीस एंड्रॉयड और आईओएस ट्विटर ऐप पर 11 डॉलर प्रति महीना और ट्विटर वेब के लिए 8 डॉलर प्रति महीना है। भारत में एंड्रॉयड और आईओएस ट्विटर ऐप पर ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए 900 रुपये प्रति महीना और ट्विटर वेब पर 650 रुपये प्रति महीना चुकाने होंगे। ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के वार्षिक पैक पर 12% डिस्काउंट मिलता है।