मोबाइल

अगर देर से चार्ज होता है स्मार्टफोन तो जरूर आजमाएं ये ट्रिक

कई बार ऐसा होता है कि हमें लगता है कि स्मार्टफोन में मौजूद किसी दिक्कत की वजह से वो देर से चार्ज होता है लेकिन ऐसा नहीं होता है

Dec 21, 2018 / 10:02 am

Vineet Singh

अगर देर से चार्ज होता है स्मार्टफोन तो जरूर आजमाएं ये ट्रिक

नई दिल्ली: कई लोगों को ये समस्या होती है कि उनका स्मार्टफोन देर से चार्ज होता है, कई घंटों तक चार्ज करने के बाद भी स्मार्टफोन चार्ज होने में समय लगाता है। ऐसे लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसे अपनाने के बाद आप अपने समर्टफोन को समय से चार्ज कर सकते हैं और इसके लिए आपको बस आधे से पौने घंटे का समय देना पड़ेगा।

कई बार ऐसा होता है कि हमें लगता है कि स्मार्टफोन में मौजूद किसी दिक्कत की वजह से वो देर से चार्ज होता है लेकिन ऐसा नहीं होता है कई बार चार्जर की वजह से भी स्मार्टफोन चार्ज होने में समय लेता है। ऐस में आपको हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आप जो भी चार्जर इस्तेमाल कर रहे हों वो उसी कंपनी का होना चाहिए जिस कंपनी का आपका स्मार्टफोन है, क्योंकि एक ही कंपनी का होने की वजह से चार्जर फोन के साथ बेहतरीन तरीके से काम करता है और आपका स्मार्टफोन महजा आधे से पौने घंटे में पूरी तरह से चार्ज हो जाता है।

अगर आपने फोन के साथ मिला हुआ चार्जर खो दिया है या फिर वो टूट गया है तो आपको एक बात ध्यान रखनी चाहिए कि जब भी आप नया चार्जर लेते हैं तो आपको उतनी ही क्षमता का चार्जर लेना चाहिए जितनी क्षमता की आपके स्मार्टफोन की बैटरी है और अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो स्मार्टफोन ठीक तरीके से चार्ज नहीं होगा और अगर जल्दी चार्ज होगा तो फोन के गर्म होने और फटने का ख़तरा बना रहता है ऐसे में आपको हमेशा अपने स्मार्टफोन की बैटरी के हिसाब से ही चार्जर खरीदना चाहिए।

Hindi News / Gadgets / Mobile / अगर देर से चार्ज होता है स्मार्टफोन तो जरूर आजमाएं ये ट्रिक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.