यह भी पढ़ें
जल्द लॉन्च होगा Asus का ये बेहतरीन स्मार्टफोन, Oneplus 6 से रहेगा मुकाबला
Oneplus 6 ‘256 जीबा स्टोरेज’ ऑप्श की कीमत इस स्मार्टफोन को ग्राहक ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न इंडिया के अलावा 14 जुलाई से वनप्लस इंडिया वेबसाइट और वनप्लस ऑफलाइन स्टोर से भी खरीद सकतेे हैं। Oneplus 6 के इस वेरिएंट को कंपनी ने 43,999 रुपये की कीमत में पेश किया है। Oneplus 6 स्पेसिफिकेशंस यह स्मार्टफोन 6.28 इंच फुल-HD+ (1080×2280 पिक्सल) डिस्प्ले जिसका रेश्यो 19:9 होगा। साथ ही फोन के स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड OxygenOS 5.1 पर रन करता है। इस स्मार्टफोन में Adreno 630 GPU के साथ 2.8GHz की स्पीड वाला क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है।
Oneplus 6 कैमरा फोटोग्राफी के लिए इस हैंडसेट में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। पहला सेंसर 20 मेगापिक्सल का है और दूसरा सेंसर 16 मेगापिक्सल का है। दोनों ही सेंसर मेें सोनी IMX519 सपोर्ट और रियर कैमरे के साथ डुअल LED फ्लैश मौजूद है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है जो f/2.0 अपर्चर और EIS के साथ आता है। इस फोन में फेस अनलॉक के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3300 एमएएच की बैटरी मौजूद है।
यह भी पढ़ें