scriptसेल्फी के दीवानों के लिए ये हैं 4 बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन्स, जानें नाम और फीचर्स | Patrika News
मोबाइल

सेल्फी के दीवानों के लिए ये हैं 4 बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन्स, जानें नाम और फीचर्स

इन स्मार्टफोन्स के फ्रंट और रियर दोनों ही कैमरे हैं जबरदस्त
32MP सेल्फी कैमरा से लैस हैं ये स्मार्टफोन्स
यहां जानें स्मार्टफोन्स के नाम और फीचर्स के बारे में

May 03, 2019 / 03:10 pm

Vishal Upadhayay

selfie
1/5

नई दिल्ली: वर्तमान समय में सेल्फी के बढ़ते चलन को देखते हुए स्मार्टफोन कंपनियां भी अपने फोन्स में रियर कैमरे से ज्यादा फ्रंट कैमरा पर ध्यान दे रही हैं। ऐसे में अगर आप भी सेल्फी के शॉकिन हैं तो यह ख़बर आपके लिए है। हम आपके लिए 32MP सेल्फी कैमरे वाले 5 स्मार्टफोन्स की लिस्ट लाए हैं। तो आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के नाम और अन्य फीचर्स के बारे में।

samsung
2/5

Samsung Galaxy A70

हमारी लिस्ट का पहला स्मार्टफोन Galaxy A70 है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल कैमरा दिया गया है। इसमें पहला 32 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल और तीसरा 5 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर कैमरा है। वहीं सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 4500 एमएएच की बैटरी दी गयी है। इसमें 6.7-इंच की फुल HD प्लस सुपर AMOLED डिस्प्ले है। इसके स्टोरेज को जरूरत पड़ने पर बढ़ाया जा सकता है।

redmi
3/5

Redmi Y3

इसमें फोटोग्राफी के लिए फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है और बैक में 12+2 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। इसमें 6.26 इंच की एचडी प्लस डॉट नॉच डिस्प्ले दी गयी है। फोन में दो सिम कार्ड और एक एसडी कार्ड को सपोर्ट करता है, जिसकी मदद से स्टोरेज को 512GB तक बढ़ा सकते हैं। पावर के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गयी है।

vivo
4/5

Vivo V15 Pro

वीवो के इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। रियर में 48, 8 और 5 मेगापिक्सल के तीन कैमरे मौजूद हैं। इसमें 6.39 इंच का फुल HD डिस्प्ले दिया गया है। फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है और इसमें Qualcomm Snapdragon 675 AIE octa core प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसमें पावर के लिए 3700 एमएएच की बैटरी दी गई है।

huawei
5/5

Huawei P30 Lite

स्मार्टफोन के कैमरा सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में 24, 8 और 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं, फ्रंट में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। इसमें 6.15 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है और फोन EMUI 9.0.1 पर काम करता है, जो एंड्रॉइड 9 पाई पर बेस्ड है। इस स्मार्टफोन में Kirin 710 SoC का इस्तेमाल किया गया है। पावर के लिए फोन में 3340 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो 22.5W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Hindi News / Photo Gallery / Gadgets / Mobile / सेल्फी के दीवानों के लिए ये हैं 4 बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन्स, जानें नाम और फीचर्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.