scriptये हैं 15,000 रुपये की कीमत में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन्स, कैमरे से लेकर बैटरी है दमदार | Patrika News
मोबाइल

ये हैं 15,000 रुपये की कीमत में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन्स, कैमरे से लेकर बैटरी है दमदार

यहां जानें इन लेटेस्ट स्मार्टफोन्स के नाम और कीमत
ये स्मार्टफोन्स बेहतर कैमरे और बड़ी बैटरी के साथ आते हैं

Jun 06, 2019 / 01:01 pm

Vishal Upadhayay

smartphones
1/6

नई दिल्ली: अगर आप कोई स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं और आपका बजट 15,000 रुपये के करीब है तो आपको कंफ्यूज होने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि हम आपके लिए 15,000 रुपये से भी कम कीमत में आने वाले पांच बेस्ट स्मार्टफोन की लिस्ट लाए हैं। हमारी लिस्ट के ये सभी लेटेस्ट स्मार्टफोन बेहतर कैमरा और बड़ी बैटरी के साथ आते हैं। तो आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के नाम, फीचर्स और कीमत के बारे में।

samsung
2/6

Samsung Galaxy M30

कंपनी ने अपने M सीरीज में तीन स्मार्टफोन को इसी साल लॉन्च किया है और Galaxy M30 इस सीरीज का प्रिमियम डिवाइस है। इसकी शुरुआती कीमत 14,990 रुपये है। यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा और 5000 एमएएच बैटरी के साथ आता है।

galaxy
3/6

Samsung Galaxy M20

कंपनी के M सीरीज के अगले स्मार्टफोन Galaxy M20 की शुरुआती कीमत 10,990 रुपये है। यह कीमत 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। हाल ही में इस स्मार्टफोन की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की गई है। अब ग्राहक ई-कॉमर्स साइट अमेज़न ( Amazon ) से इसे 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं। यह स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा और 5000 एमएएच बैटरी के साथ आता है।

redmi
4/6

Redmi Note 7 Pro

कंपनी के पहले 48 मेगापिक्सल कैमरा वाले स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन 6.3 इंच डिस्प्ले और 4000 एमएएच बैटरी के साथ आता है।

note
5/6

Redmi Note 7S

रेडमी के अगले 48 मेगापिक्सल कैमरा वाले स्मार्टफोन को 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह कीमत फोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। यह स्मार्टफोन भी 6.3 इंच डिस्प्ले और 4000 एमएएच बैटरी के साथ आता है।

realme
6/6

Realme 3 Pro

रियलमी के लेटेस्ट स्मार्टफोन 3 Pro के 4 जीबी रैम और64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4045 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो VOOC 3.0 चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Hindi News / Photo Gallery / Gadgets / Mobile / ये हैं 15,000 रुपये की कीमत में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन्स, कैमरे से लेकर बैटरी है दमदार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.