मोबाइल

ATM मशीन से सिर्फ पैसा ही नहीं निकाल सकते बल्कि खड़े-खड़े कर सकते हैं ये सारे काम

ATM मशीन से पैसा निकालने के साथ कर सकते हैं कई काम
ATM से कर सकते हैं रेलवे टिकट बुक
मोबाइल रिचार्ज और कैश ट्रांसफर भी कर सकते हैं

May 09, 2019 / 05:08 pm

Pratima Tripathi

ATM मशीन से सिर्फ पैसा ही नहीं निकाल सकते बल्कि खड़े-खड़े कर सकते हैं ये सारे काम

नई दिल्ली: आज के समय में ज्यादातर लोग एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, जिसकी मदद से आप आसानी से किसी भी ATM मशीन से पैसे निकाल सकते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि एटीएम से पैसा निकालने के साथ अन्य काम भी किया जा सकता है। जैसे-कैश डिपॉजिट, इंश्योरेंस प्रीमियम, रेलवे टिकट, पर्सनल लोन के लिए आवेदन, कैश ट्रांसफर और बिल पेमेंट समेत कई काम कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें

Vivo V15 Pro का नया वेरिएंट होने वाला है लॉन्च, देखिए वीडियो

कैश डिपॉजिट

कई सारे बैंक अपने ATM मशीन में नकद राशि जमा कराने की सुविधा देते हैं। इसके तहत एक बार में करीब 49,900 रुपये जमा करा सकते हैं। हालांकि इस दौरान सिर्फ 100, 500 और 1000 रुपए के नोट ही यूज कर सकते हैं।
पर्सनल लोन

कुछ प्राइवेट बैंक ATM मशीन के जरिए प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन भी देते हैं। हालांकि बैंक की तरफ से ये लोन कस्टमर के ट्रांजैक्शन डीटेल्स, अकाउंट बैलेंस, सैलरी क्रेडिट, क्रेडिट व डेबिट कार्ड के पेमेंट के आधार पर मिलता।
इंश्योरेंस प्रीमियम

LIC , HDFC LIFE और SBI Life कई सारे बैंक के साथ एटीएम के जरिए इंश्योरेंस देने की तैयारी कर रही है। इसके लिए ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है सिर्फ मेन्यू में जाकर बिल पे सेलेक्ट कर अपनी इंश्योरेंस पॉलिसी को चुनना है और फिर पॉलिसी नंबर, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, प्रीमियम एमाउंट डालकर कंफर्म करना होगा, जिसके बाद इंश्योरेंस प्रीमियम अदा गो जाएगा।
यह भी पढ़ें

नहीं आएगा बिजली बिल, मात्र 26,499 रुपये में खरीदें इन्वर्टर Wifi AC

रेलवे टिकट

रेल से करोड़ा लोग यात्रा करते हैं ऐसे में टिकट के लिए ऑनलाइन या लंबी लाइन में खड़े होकर टिकट बुक होने का इंतजार करते हैं। ऐसे में SBI और PNB (पंजाब नैशनल बैंक ) जैसे कुछ सरकारी बैंक ATM के जरिए आरक्षित रेलवे टिकट बुक करने की सुविधा देते हैं।
बिल पेमेंट

एटीएम के जरिए आप टेलिफोन, बिजली और पानी का बिल भी जमा कर सकते हैं। इसके लिए बैंक की वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करना होता है।

मोबाइल कर सकते हैं रिचार्ज
कई सारे बैंक ऐसे भी है जो एटीएम मशीन से मोबाइल रिचार्ज करने की भी सुविधा देती है। अगर कभी ऐसा हो कि आस-पास कोई दुकान नहीं है और इंटरनेट की भी सुविधा आपके पास नहीं है तो पास के किसी एटीएम में जाकर अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं। इसके लिए एटीएम मशीन में अपना मोबाइल नंबर टाइप करें और फिर जितने का रिचार्ज करना है वो राशि टाइप करें। इसके बाद आपके मोबाइल पर रिचार्ज का एक मैसेज आ जाएगा ।

Hindi News / Gadgets / Mobile / ATM मशीन से सिर्फ पैसा ही नहीं निकाल सकते बल्कि खड़े-खड़े कर सकते हैं ये सारे काम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.