हम आपको 5 ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो अगस्त 2018 में भारत में लॉन्च होंगे।
•Jul 30, 2018 / 06:17 pm•
Vishal Upadhayay
नई दिल्ली: अगर आप कोई लेटेस्ट स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यह ख़बर आपके लिए है। हम आपको 5 ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो अगस्त 2018 में भारत में लॉन्च होंगे। आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के फीचर्स के बारे में…
1. Moto G6 Plus: मोटोरोला ने अपने इस स्मार्टफोन को तीन महीने पहले ब्राज़ील में लॉन्च किया था जिसके बाद अब यह फोन जल्द ही भारत में दस्तक दे सकता है। इस फोन को अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन में 5.93 इंच फुल एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन में 2.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 508 जीपीयू और 4 जीबी रैम है।
2. Xiaomi MI A2: कंपनी ने हाल में ही अपने दो नए स्मार्टफोन MI A2 और MI A2 Lite को स्पेन में लॉन्च किया था। इनमें सेे MI A2 स्मार्टफोेन को भारत में 8 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन में 5.99 इंच का डिस्प्ले है जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। डुअल-सिम शाओमी मी ए2 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 20 मेगापिक्सल का है। सेेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा मैजूद है। साथ ही क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट के साथ फोन में 3010 एमएएच की बैटरी दी गई है।
4. Nokia X6: हाल में ही इस स्मार्टफोन को चीन में पेश किया गया था। अब उम्मीद यह है कि इस फोन को अगस्त में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। फोन में 5.8 इंच का फुलएचडी पल्स (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले है। फोन में 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है जिसे 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है। फोन को पावर देने के लिए 3060 एमएएच बैटरी है।
Hindi News / Photo Gallery / Gadgets / Mobile / अगस्त में लॉन्च होंगे ये जबरदस्त स्मार्टफोन्स, जानें फीचर्स