मोबाइल

अगले हफ्ते ये स्मार्टफोन्स होंगे सेल के लिए भारत में उपलब्ध, जानिए ऑफर्स व कीमत

Infinix Hot 8 की 12 सितंबर को पहली सेल
13 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा Vivo Z1x
Realme 5 और Realme 5 Pro की भी अगले हफ्ते होगी सेल

Sep 07, 2019 / 12:26 pm

Pratima Tripathi

नई दिल्ली: भारतीय मार्केट में हर दिन नए स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं। ऐसे में कौन सा फोन खरीदना ज्यादा अच्छा होगा ये सोचना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। चलिए आज आपकी इस परेशानी को दूर करते हुए अलगे हफ्ते सेल में कुछ ऐसे हैंडसेट्स उपलब्ध होंगे, जो कम कीमत के साथ बेतरीन कैमरा क्वालिटी और फीचर्स दे रहे हैं।

Infinix Hot 8 में 6.52 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले है और इसमें Octa-core MediaTek P22 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया। पावर के लिए 5000mAh की बैटरी दी गयी है। Infinix Hot 8 को भारत में 6,999 की कीमत में पेश किया गया है। इसे Quetzal Cyan और Cosmic Purple कलर में खरीद सकते हैं। फोन की सेल Flipkart पर 12 सितंबर से शुरू होगी। ऑफर्स की बात करें तो जियो की तरफ से 2,200 रुपये का कैशबैक और 3000 रुपये का बेनिफिट मिलेगा। फोन में MediaTek Helio P22 octa-core प्रोसेसर का इस्तेमाल है और ये XOS 5.0 आधारित Android 9.0 Pie आउट ऑफ बॉक्स पर रन करता है। फोन में 4GB रैम व 64GB स्टोरेज मौजूद है। स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ा भी सकते हैं।

यह भी पढ़ें

ट्रिपल कैमरा के साथ Huawei Enjoy 10 Plus लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

Vivo Z1x के 6GB रैम व 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 16,990 रुपये और 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,990 रुपये रखी गयी है। फोन को 13 सितंबर से सेल में लगाया जाएगा। हैंडसेट की एक्सक्लूसिव सेल फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर दोपहर 12 बजे से की जाएगी। अगर ऑफर्स की बात करें तो जियो की तरफ से 6,000 रुपये का बेनिफिट्स मिलेगा। वहीं HDFC बैंड कार्ड से भुगतान करने या फिर EMI पर फोन खरीदने पर 1,250 रुपये का ऑफ मिलेगा। स्मार्टफोन में 6.38 इंच का फुल-एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले है और फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर रन करता है। इसमें स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर का इस्तेमाल है। पावर के लिए 4,500mAh की बैटरी दी गयी है रियर में 48+8+2 मेगापिक्सल और फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Realme 5 Smartphone के अगले सेल का आयोजन 10 सितंबर को किया गया है। इस फोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये रखी गयी है और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। वहीं स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। पावर के लिए फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है। रियलमी 5 में 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलर ओएस 6.0 पर रन करता है। रियर में चार कैमरा दिया गया है। इसमें पहला कैमरा 12 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्स और 2+2 मेगापिक्सल के दो ओर कैमरे दिए गए हैं। वही सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें

चार रियर कैमरे के साथ Realme Q लॉन्च, शुरूआती कीमत 10,000 रुपये

Realme 5 Pro को 11 सितंबर को सेल में उपलब्ध कराया जाएगा। फोन के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये, 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज की 16,999 रुपये रखी गयी है। फोन में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) डिस्प्ले है और क्वालकॉम के नए स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट का यूज है। पावर के लिए 4035 एमएएच की बैटरी दी गयी है। पवार के लिए रियलमी 5 प्रो में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। पहला 48 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल, तीसरा व चौथा 2+2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / अगले हफ्ते ये स्मार्टफोन्स होंगे सेल के लिए भारत में उपलब्ध, जानिए ऑफर्स व कीमत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.