Honor 8A चीन में 8 जनवरी को होगा लॉन्च, जानें फीचर्स मात्र 3,530 रुपये में iPhone X घर ले जाने का मौका, सीमित समय के लिए है ऑफर टच सेंसर से लॉक करें फोन
आपको हमेशा स्मार्टफोन को टच सेंसर से ही लॉक करना चाहिए क्योंकि ऐसे में सिर्फ आपके फिंगरप्रिंट से ही आपके स्मार्टफोन को खोला जा सकता है। अगर आपके स्मार्टफोन में टच सेंसर नहीं है सिर्फ तभी आप पैटर्न लॉक का इस्तेमाल करें क्योंकि यह टच सेंसर से कम असरदार होता है।
Xiaomi Mi Power Bank 3 Pro Edition पावर बैंक हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स लगाकर रखें ऐप लॉक आपको कोशिश करनी चाहिए कि जितने भी संवेदनशील ऐप हैं आप उन सभी को लॉक लगाकर रखें क्योंकि अगर आपका फोन खुला हुआ है और कोई आपके स्मार्टफोन को खोलता है तो ऐप लॉक की मदद से इसे देख नहीं पाएगा।