मोबाइल

ये हैं मल्टीटास्किंग और गेमिंग के लिए 5 बेस्ट स्मार्टफोन, 10 जीबी रैम से हैं लैस

हम आपके लिए 5 ऐसे हैंडसेट की लिस्ट ले कर आए हैं जिसमें कंप्यूटर और लैपटॉप से भी ज्यादा रैम दिए गए हैं।

Dec 17, 2018 / 02:30 pm

Vishal Upadhayay

ये हैं मल्टीटास्किंग और गेमिंग के लिए 5 बेस्ट स्मार्टफोन, 10 जीबी रैम से हैं लैस

नई दिल्ली: जहां पहले लोग मोबाइल फोन का इस्तेमाल सिर्फ कॉलिंग और मैसेज के लिए ही करते थे। वहीं, अब यूजर्स स्मार्टफोन में इंटरनेट के जरिए मल्टीटास्किंग करते हैं। मतलब आज स्मार्टफोन का इस्तेमाल अधिकतर काम में लिया जाता है। ऐसे में स्मार्टफोन कंपनियां भी ज्यादा रैम वाले फोन्स पेश कर रही हैं। अगर आप भी मल्टीटास्किंग और गेमिंग के लिए कोई हैंडसेट खरीदना चाहतें है तो यह ख़बर आपके लिए मददगार साबित होगी। हम आपके लिए 5 ऐसे हैंडसेट की लिस्ट ले कर आए हैं जिसमें कंप्यूटर और लैपटॉप से भी ज्यादा रैम दिए गए हैं।
OnePlus 6 T McLaren Edition

हाल में ही वनप्लस ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 6 T का McLaren एडिशन 10 जीबी रैम के साथ लॉन्च किया है। इसमें 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। भारत में इस हैंडसेट की कीमत 50,999 रुपये है जिसे ग्राहक अमेज़न इंडिया और कंपनी की वेबसाइट से खरीद सकते हैं। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है। यह डिवाइस एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित ऑक्सीजन ओएस पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला कैमरा 16 मेगापिक्सल का है और दूसरा कैमरा 20 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Nubia Red Magic Mars

इस गेमिंग स्मार्टफोन को 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज विकल्प में खरीदा जा सकता है। इनकी कीमत क्रमश: करीब 27,400 रुपये और 40,600 रुपये है। इसके स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो इसमें 6 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। फोन ओएस 1.6 पर आधारित एंड्रॉयड 9.0 पाई पर चलता है। इसमें 2.8 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। कैमरा के लिहाज से फोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें पावर के 3800 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Xiaomi Mi Mix 3

Mi Mix 3 के 4 वेरिएंट को पेश किया गया है। इनमें 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज और 10 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज शामिल हैं। कीमत की बात की जाए तो क्रमश: करीब 34,800, करीब 37,900, करीब 42,100 और करीब 52,700 रुपये है। इस स्मार्टफोन में 6.39-इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही Mi MIX 3 में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट दिया गया है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड MIUI 10 पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में बैक और फ्रंट दोनें तरफ डुअल कैमरा का कॉम्बिनेशन दिया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे हैं। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 24 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Xiaomi Black Shark 2

इसके 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत करीब 34,100 रुपये है। दूसरी तरफ, 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत करीब 37,000 रुपये है। वहीं, 10 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को खरीदने के लिए आपको लगभर 44,500 रुपये खर्च करने होंगे। इस गेमिंग हैंडसेट में 6.1 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 630 जीपीयू इंटीग्रेटेड है। इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका पहला कैमरा 12 मेगापिक्लसल का और दूसरा कैमरा 20 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Vivo Nex Dual Display

इसी महीने लॉन्च किए गए इस स्मार्टफोन में आपको 10 जीबी रैम और128 जीबी स्टोरेज मिलेगा। इसकी कीमत 4,998 युआन करीब 52,300 रुपये है। इस हैंडसेट को भारतीय मार्केट में कब तक उपलब्ध कराया जाएगा इसकी जानकरी नहीं दी गई है। इस स्मार्टफोन में 6.39 इंच का फ्रंट डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, फोन के बैक में 5.49 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। फोन के दोनों ही तरफ OLED पैनल दिया गया है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 SOC दिया गया है। यह एडिशन फनटच OS 0.5 पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें पहला कैमरा 12 मेगापिक्सल का है जो एफ/1.79 अपर्चर के साथ आता है। दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है जो एफ/1.8 अपर्चर के साथ आता है। वहीं, तीसरा कैमरा TOF 3D स्टीरियो कैमरा है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / ये हैं मल्टीटास्किंग और गेमिंग के लिए 5 बेस्ट स्मार्टफोन, 10 जीबी रैम से हैं लैस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.