मोबाइल

20,000 से कम कीमत वाले ये हैं बेस्ट Smartphones, जानिए फीचर्स

20,000 रुपये से कम कीमत वाले बेस्ट स्मार्टफोन
Redmi Note 8 Pro की कीमत 14,999 रुपये
19,990 रुपये में बेचा जा रहा है Samsung Galaxy A50s

Nov 12, 2019 / 02:22 pm

Pratima Tripathi

best phones

नई दिल्ली: भारतीय बाजार में हर दिन नए-नए स्मार्टफोन्स लॉन्च हो रहे हैं। ऐसे में लगता है कि कौन सा स्मार्टफोन लेना अच्छा साबित होगा। चलिए आज आपकी इसी समस्या को दूर करते हुए कुछ शानदार स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे जो आपके बजट के साथ-साथ बेहतरीन फीचर्स और दमदार बैटरी से लैस है।

Realme XT

इस स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये, 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये और 8 जीबी रैम व1 28 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये रखी गयीहै। फोन को Pearl Blue और Pearl White कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है और ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल है। हैंडसेट Color OS 6.0 बेस्ट एंड्रॉयड पाई पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए रियर में पहला 64 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड ऐंगल सेंसर, तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और चौथा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा दिया गया है। वहीं 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। पावर के लिए फोन में 20W VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4000 एमएएच की बैटरी दी गयी है।

redmi note 8 Pro

रेडमी नोट 8 प्रो के 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये, 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 स्टोरेज मॉडल की कीमत 17,999 रुपये रखी गयी है। Redmi Note 8 Pro में 6.53 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है और मीडियाटेक का हीलियो G90T प्रोसेसर का इस्तेमाल है। फोन एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित MIUI 10 पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए रियर में 64 मेगापिक्सल का पहला, दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल और तीसरा व चौथा 2-2 मेगापिक्सल का कैमरा हैं। वहीं सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा है। पावर के लिए 4500mAh की बैटरी दी गयी है, जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Redmi K20

स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 19,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें 6.39 इंच का एमोलेड फुल-एचडी+ डिस्प्ले है और एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर रन करता है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर का इस्तेमाल है। पावर के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी है जो 18 वाट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए रियर में पहला 48 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स 586 सेंसर, दूसरा वाइड-एंगल लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल और तीसरा 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें

13 नवंबर को Redmi Note 8 Pro की सेल, 64 मेगापिक्सल कैमरे से है लैस

Samsung Galaxy A50s

सैमसंग गैलेक्सी ए50एस के 4GB रैम व 128GB स्टोरेज को 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। Samsung Galaxy A50s में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गयी है और Samsung का Exynos 9610 चिपसेट इस्तेमाल किया गया है। फोटोग्राफी के लिए रियर में 48 मेगापिक्सल का पहला, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसिंग कैमरा है और फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन Android Pie पर काम करता है। पावर के लिए हैंडसेट में 4,000mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Redmi Note 8

फोन के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 12,999 रुपये रखी गयी है। रेडमी नोट 8 में 6.39 इंच की फुल-एचडी+ डिस्प्ले है और फोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर रन करता है। स्पीड के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल है। फोटोग्राफी के लिए रियर में पहला 48 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल शूटर, तीसरा व चौथा 2+2 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा है। पावर के लिए 4000MAH की बैटरी दी गयी है जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / 20,000 से कम कीमत वाले ये हैं बेस्ट Smartphones, जानिए फीचर्स

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.