मोबाइल

ये हैं 10 हजार रुपए से कम कीमत के बेस्ट स्मार्टफोन

यदि आपका बजट कम है और आप कम कीमत में स्मार्टफोन के आनंद लेना चाहते हैं। तो हम आपको बता रहे हैं 10 हजार रुपए से कम कीमत में आपको यह फोन सूट कर सकता है।

Jun 09, 2023 / 06:24 pm

Navneet Sharma

यदि आपका बजट कम है और आप कम कीमत में स्मार्टफोन के आनंद लेना चाहते हैं। तो हम आपको बता रहे हैं 10 हजार रुपए से कम कीमत में आपको यह फोन सूट कर सकता है। कम बजट में यह अच्छा ऑप्शन आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके लिए हम रेडमी, सैमसंग और रियलमी के कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन की लिस्ट बता रहे हैं। साथ ही इनके फीचर्स और इनकी क्वालिटी के बारे में भी जानकारी दे रहे हैं।


Redmi 10A स्मार्टफोन
कीमत 8,499.00 रुपए

Redmi 10A स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में Exynos प्रोसेसर सपोर्ट दिया गया है। इसमें 17.04 सेमी की डिस्प्ले दी गई है। फोन में 13MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन के 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,499 रुपए है। इसके साथ ही Redmi 10A में एक स्मार्टफोन 3GB Ram और 32GB स्टोरेज का भी उपलब्ध है जिसकी बाजार में कीमत 7,499.00 रुपए है।

यह भी पढ़ें: जेब में रखा-रखा चार्ज हो जाएगा आपका स्मार्टफोन, नहीं होगा घंटो चार्जिंग का झंझंट…!

Realme C11 स्मार्टफोन
कीमत 8,499 रुपए

Realme C11 स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में Exynos प्रोसेसर सपोर्ट दिया गया है। इस मोबाइल फोन में बढ़िया रेजोलेशन दिया गया है। इसमें शानदार डिस्प्ले दी गई है। फोन में 5MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। साथ ही इंटरलन मेमोरी को 256 GB तक किया जा सकता है। फोन के ‎4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,499 रुपए है। इसके साथ ही Redmi फोन में दो सिम काम में ली जा सकती है।

यह भी पढ़ें: Jio ने लॉन्‍च किए 5 नए धमाकेदार प्रीपेड प्‍लान, केवल 269 रुपए में फ्री मिलेगा यह सब्‍सक्रिप्‍शन

Samsung Galaxy M04
कीमत 8499 रुपए
Samsung Galaxy M04 स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में Exynos प्रोसेसर सपोर्ट दिया गया है। इस मोबाइल फोन में Full HD रेजोलेशन दिया गया है। फोन में 13MP+2MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। साथ ही इंटरलन मेमोरी को 256 GB तक किया जा सकता है। फोन के ‎4GB रैम और 128GB इंटरलन मेमोरी की कीमत 8,499 रुपए तक मिल सकता है।

यह भी पढ़ें

1500 रुपए में 365 दिनों की वैधता के साथ मिलेगा डेली 2GB डाटा, आज ही कराएं रिचार्ज

Redmi 12C स्मार्टफोन
फोन की कीमत 8,799 रुपए

Redmi 12C स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में Exynos प्रोसेसर सपोर्ट दिया गया है। इस मोबाइल फोन में Full HD रेजोलेशन दिया गया है। एचडी की डिस्प्ले दी गई है। फोन में 50MP का रियर Dual कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। साथ ही इंटरलन मेमोरी को बढ़ाया भी जा सकता है। फोन के ‎4GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी दी गई है। स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,499 रुपए है।

यह भी पढ़ें: Facebook का यह नया फीचर बदल देगा आपका चैटिंग का अंदाज !

Hindi News / Gadgets / Mobile / ये हैं 10 हजार रुपए से कम कीमत के बेस्ट स्मार्टफोन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.