scriptइस साल लॉन्च हो सकते हैं ये 4 जबरदस्त 5G स्मार्टफोन, जानें फीचर्स | Patrika News
मोबाइल

इस साल लॉन्च हो सकते हैं ये 4 जबरदस्त 5G स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

ये कंपनियां इस साल लॉन्च करेंगी 5G स्मार्टफोन
Samsung Galaxy S10 होगा पहला 5G स्मार्टफोन
इन स्मार्टफोन्स में होंगे पहले से बेहतर फीचर्स

Mar 28, 2019 / 03:12 pm

Vishal Upadhayay

5g smartphones
1/5

नई दिल्ली हाल ही में बार्सिलोना में हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2019 में कई कंपनियों ने अपने 5G स्मार्टफोन को जल्द ही पेश करने की बात कही है। इनमें Samsung, Huwaei, OnePlus और Xiaomi जैसी कंपनियां शामिल हैं। हालांकि सैमसंग ने जानकारी दी है कि वह अपना पहला 5G स्मार्टफोन अप्रैल के पहले हफ्ते में रिलीज करेगा। अभी तक 4G स्मार्टफोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। वहीं, 5G के साथ आने वाले स्मार्टफोन में इंटरनेट का इस्तेमाल पहले से काफी तेज और बेहतर तरीके से किया जा सकेगा। तो आइए जानते हैं इस साल कौन-कौन से 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा सकता है।

samsung
2/5

Samsung Galaxy S10

Samsung ने हाल ही में अपने तीन फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S10, Galaxy S10 Plus और Galaxy S10e को लॉन्च किया है। बताया जा रहा है कि इनमें Galaxy S10 के 5G मॉडल को पेश किया जाएगा और इसकी बिक्री बिना किसी पूर्व ऑर्डर के 5 अप्रैल से उपलब्ध कराई जाएगी। हालांकि कंपनी ने अभी तक इस हैंडसेट की कीमत की जानकारी नहीं दी है। लेकिन रिपोर्ट की माने तो इसकी कीमत करीब 1,332 डॉलर हो सकती है।

xiaomi
3/5

Xiaomi Mi Mix 3

Xiaomi भी अपने Mi Mix3 स्मार्टफोन को 5G तकनीक के साथ लॉन्च कर सकता है। इस स्मार्टफोन को 19 अप्रैल को लॉन्च किया जा सकता है। भारत में इसकी शुरुआती कीमत लगभग (34,890) रुपये हो सकती है। इसमें 6.39 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 12-12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे होंगे। वहीं, सेल्फी के लिए हैंडसेट में 24 और 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। फोन में 3200 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।

oneplus
4/5

OnePlus

वनप्लस भी अपने 5G स्मार्टफोन को इस साल लॉन्च कर सकता है। हालांकि यह साफ नहीं हो सका है कि कंपनी का पहला 5G स्मार्टफोन OnePlus 7 या OnePlus 5G होगा। OnePlus 7 का केस भी ऑनलाइन लीक हुआ है, जिसमें फोन के बैक पर ट्रिपल रियर कैमरे को देखा जा सकता है। उम्मीद है कि फोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।

huawei
5/5

Huawei Mate 20

हुआवई ने हाल में चीप मेकर कंपनी क्वालकॉम के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत हुआवई अपने पहले 5G स्मार्टफोन को जल्द ही लॉन्च कर सकता है। उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी की पहला 5G स्मार्टफोन Huawei Mate 20 होगा। इस हैंडसेट को 6 जून 2019 को लॉन्च किया जा सकता है। फोन का डिस्प्ले 6.53 इंच का हो सकता है। फोन में 12, 16 और 8 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा होगा। फोन के फ्रंट पर 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। पावर के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।

Hindi News / Photo Gallery / Gadgets / Mobile / इस साल लॉन्च हो सकते हैं ये 4 जबरदस्त 5G स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.