यह भी पढ़ें
अब मुफ्त में देख सकेंगे IPL 2019, TataSky और Airtel Digital TV ने क्रिकेट के दीवानों के लिए पेश किया ऑफर
Huawei P30 Pro लीक कीमत कंपनी ने वीडियो में P30 Pro के जूम और 3D सेंसर कैमरे से ली गई फोटोग्राफी को दिखाया है। इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसमें दिया गया कैमरा होगा, जो 10x लॉसलैस हाइब्रिड जूम और 3D फोटोग्राफी के सपोर्ट के साथ आएगा। अमेज़न पेरिस की लिस्टिंग की माने तो डुअल सिम सोपर्ट P30 Pro के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,024 यूरो करीब (80,000 रुपये) होगी। Huawei P30 इसका छोटा वर्जन स्मार्टफोन हो सकता है।इसके स्पेसिफिकेशंस से पर्दा लॉन्चिंग के बाद ही उठ सकेगा। यह भी पढ़ें