bell-icon-header
मोबाइल

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

New Smartphone Launch In India: टेक्नो मोबाइल कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है।

Jan 31, 2024 / 01:06 pm

Tanay Mishra

Tecno Spark 20

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइनीज़ स्मार्टफोन कंपनियाँ भी शामिल हैं। चाइनीज़ स्मार्टफोन कंपनियाँ समय-समय पर अपने स्मार्टफोन्स मार्केट में लॉन्च करती रहती हैं। इन कंपनियों में टेक्नो मोबाइल (Tecno Mobile) भी शामिल है जिसने मंगलवार को अपना नया स्मार्टफोन Tecno Spark 20 भारत में लॉन्च कर दिया है।


बढ़िया हैं फीचर्स

Tecno Spark 20 के फीचर्स बढ़िया हैं। आइए नज़र डालते हैं इस स्मार्टफोन के फीचर्स पर।

इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच की IPS LCD स्क्रीन है।
इस स्मार्टफोन में GSM / HSPA / LTE नेटवर्क टेक्नोलॉजी हैं।
इस स्मार्टफोन में Mediatek MT6769Z Helio G85 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है।
इस स्मार्टफोन में 5,000 mAh की नाॅन-रिमूवेबल बैट्री है।
इस स्मार्टफोन में 18W वायर्ड चार्जिंग भी मिलेगी।
इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।
इस स्मार्टफोन का 8 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी वैरिएंट मिलेगा। रैम को वर्चुअली बढ़ाकर 16 जीबी तक किया जा सकता है।
इस स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, कम्पास सेंसर और एक्सेलेरोमीटर सेंसर भी मिलेंगे।


कीमत और अवेलेबिलिटी

Tecno Spark 20 की कीमत 10,499 रुपये है और इस स्मार्टफोन को 2 फरवरी को दोपहर 12 बजे से एमेज़ॉन (Aamzon) वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा।

यह भी पढ़ें

Vivo Y100 5G: लॉन्च हुआ वीवो का नया स्मार्टफोन, मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स और कीमत होगी इतनी..



Hindi News / Gadgets / Mobile / Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.