Tecno Pova 5G के फीचर्स :
टेक्नो का नया स्मार्टफोन 5जी कनेक्टिविटी से लैस है। यह मोबाइल 6.9 इंच के फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080*2460 पिक्सल है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इस फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर, LPDDR5 रैम, 3 जीबी वर्चुअल रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।
यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 11 बेस्ड HiOS आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है। इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और एआई फेस अनलॉक की सुविधा दी गई है।
कैमरा सेक्शन :
Tecno Pova 5G स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन लेंस दिया गया है। जबकि इसमें 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और एआई लेंस मिलेगा। इसके अलावा फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी फीचर्स :
पोको ने इस डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, 5G, 4G VoLTE, 3.5 हेडफोन जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए हैं।
Tecno Pova 5G की कीमत :
टेक्नो ने पोवा 5जी स्मार्टफोन को सिंगल स्टोरेज वेरिएंट के साथ बाजार में उतारा है। इसकी कीमत 19,999 रुपये है। इस कीमत में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। इसकी सेल 14 फरवरी से शुरू होगी। यह फोन केवल ब्लैक कलर में उपलब्ध है।