यह भी पढ़ें
Panasonic Toughbook FZ-T1 और Toughbook FZ-L1 स्मार्टफोन भारत में हुए लॉन्च, जानें फीचर्स
जानें कैसे करेगा यह पॉकेट चार्ज इस पॉकेट को आपको कपड़ों के फैब्रिक में जोड़ा जाएगा। इस पॉकेट में छोटे सोलर पैनल होंगे जिसके जरिए चार्ज किया जा सकेगा। वैज्ञानिकों की माने तो यह नया इनोवेशन पावर जेनरेट करने की तरीके को प्रमोट करेगा जिससे कॉर्बन का उत्सर्जन भी घटेगा। यह पैनल 3 एमएम लंबा और 1.5 एमएम चौड़ा होगा। इसी वजह से ही इसे आसानी से कपड़ों में सिला जा सकता है। इसकी वजह से यूजर्स अपने डिवाइस को पॉकेट में रख सर चलते हुए भी चार्ज कर सकते हैं। यह भी पढ़ें