scriptइस साल लॉन्च हुए ऐसे Smartphones, जिनमें हैं ये यूनीक फीचर्स | Patrika News
मोबाइल

इस साल लॉन्च हुए ऐसे Smartphones, जिनमें हैं ये यूनीक फीचर्स

हम आपको आज 4 ऐसे ही स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें दुनिया का पहला फीचर दिया गया है।

Jun 20, 2018 / 05:04 pm

Vineeta Vashisth

uni
1/5

नई दिल्ली: इस टेक्नॉलजी की दुनिया में हर रोज़ कोई ना कोई स्मार्टफोन लॉन्च होते रहते हैं। साथ ही कई मोबाइल निर्माता कंपनियों द्वारा कई फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स भी पेश किए जातेे हैं। साल 2018 में पेश किए गए कुछ स्मार्टफोन्स में पहली बार नई टेकनॉलजी का इस्तेमाल किया गया है। हम आपको आज 4 ऐसे ही स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें दुनिया का पहला फीचर दिया गया है।

find x
2/5

1. Oppo Find X: अभी इस स्मार्टफोन को पेरिस में लॉन्च किया गया है। भारत में इस हैंडसेट को 12 जुलाई यानी अगले महीने पेश किया जाएगा। इस डिवाइस की सबसे बड़ी खासियत इसका 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। जब आप फोन को अनलॉक करेंगे तो कैमरा ऊपर से हिस्से से पॉप-अप के साथ सामने आएगा और फोन को अनलॉक करेगा। इस नए टेक्नॉलजी से यह स्मार्टफोन अपने को सबसे अलग बनाता है।

samsung
3/5

2. Samsung Galaxy S9 Plus: सैमसंग के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में दुनिया का पहला वेरिएबल अपर्चर और डयूल ओआईएस रियर कैमरा दिया गया है। जो 12 मेगापिक्सल का रियर सैंसर और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। फोन में 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है।

sirocco
4/5

3. Nokia 8 Sirocco: नोकिया के इस हैंडसेट को भारत में 49,999 रुपये की कीमत के साथ 30 अप्रेल को लॉन्च किया गया था। यह दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है, जो एंड्रॉयड वन पर रन करता है। वहीं यह डिवाइस सबसे पावरफुल प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 के साथ आता है। पावर के लिए फोन में 3260 एमएएच की बैटरी दी गई है।

huawei
5/5

4. Huawei P20 Pro: इस हैंडसेट को इसी साल 27 मार्च को लॉन्च किया गया था। एप्पल X में पहली बार डुअल रियर कैमरा पेश करने के बाद हुवावई के इस स्मार्टफोन में पहली बार तीन रीयर कैमरा दिया गया। जो 20 मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर, 40 मेगापिक्सल आरजीबी सेंसर और 8 मेगापिक्सल टेलीफोटो सेंसर वाले तीन कैमरे हैं। वहीं इसमें 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Hindi News / Photo Gallery / Gadgets / Mobile / इस साल लॉन्च हुए ऐसे Smartphones, जिनमें हैं ये यूनीक फीचर्स

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.