ओप्पो का ये स्मार्टफोन दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसके फ्रंट में अंडर स्क्रीन कैमरा होगा, जो दिखाई नहीं देगा। इस स्मार्टफोन को लेकर कंपनी ने जानकारी दी है कि इसके डिस्प्ले में एक कस्टम ट्रांसपेरेंट मैटेरियल का उपयोग किया गया है। यह मैटेरियल पिक्सल रिस्ट्रक्चरिंग के जरिए लाइट को डिस्प्ले के पास आने देता है। वहीं, डिस्प्ले के अंदर दिए गए कैमरे में एक सेंसर है, जो साइज में दूसरे सेंसर से ज्यादा बड़ा है। यही वजह है कि कैमरे तक ज्यादा लाइट पहुंचती है। सेल्फी लेने के समय डिस्प्ले के जितनी जगह पर कैमरा है वह हिस्सा ट्रांसपेरेंट हो जाता है जिसकी वजह से फोन का कैमरा दिखाई नहीं देता है।
रिपोर्ट की माने तो इस टेक्नोलॉजी को लेकर एक दिक्कत भी आ रही है जब कैमरे के सामने कोई ट्रांसपेरेंट सरफेस होता है तो फोटो के खराब होने की समस्या होती है। इस प्रॉब्लम को लेकर कंपनी का कहना है कि वह इसे दूर करने के लिए एल्गोरिदम्स पर काम कर रही है। हालांकि इसके फ्रंट कैमरा के अलावा कंपनी ने स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की जानकारी अभी नहीं दी है। साथ ही फोन को कब तक मार्केट में उपलब्ध कराया जाएगा इसके बारे में भी कुछ नहीं कहा गया है।