मोबाइल

Samsung Galaxy Z Flip की कीमत में 7000 रुपये की कटौती, जानें फीचर्स

Samsung Galaxy Z Flip की कीमत में कटौती
नई कीमत के साथ Galaxy Z Flip बिक्री के लिए उपलब्ध
अब 1,08,999 रुपये में खरीद सकते हैं फोन

Jul 03, 2020 / 11:52 am

Pratima Tripathi

Samsung Galaxy Z Flip Price Cut in India, features, details

नई दिल्ली। Samsung Galaxy Z Flip की कीमत में 7,000 रुपये की कटौती की गयी है। अब ग्राहक फोन को 1,15,999 रुपये के बजाय 1,08,999 रुपये में खरीद सकते हैं। हैंडसेट को भारत में मिरर गोल्ड, मिरर ब्लैक और मिरर पर्पल कलर वेरिएंट में बेचा जा रहा है। गैलेक्सी जेड फ्लिप सिर्फ 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है।

Samsung Galaxy Z Flip Specifications

सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप में ई-सिम और नैनो सिम कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं और फोन एंड्रॉयड 10 पर चलता है। इसका डिस्प्ले 6.7 इंच है जिसका रिजॉल्यूशन फुल-एचडी (1080×2636 पिक्सल) है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 21.9:9 है। इसे इनफिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले के नाम से बुलाया जाता है और बाहर की तरफ 1.1 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (112×300 पिक्सल) है। फोन में Qualcomm Snapdragon 855+ SoC का इस्तेमाल किया गया है । बता दें कि इसमें यूजर्स एसडी कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।

Samsung Galaxy Z Flip Camera

सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें पहला 12-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल और दूसरा 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए Samsung Galaxy Z Flip में 10 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा दिया गया है। Galaxy Z Flip का डाइमेंशन 87.4×73.6×17.33 मिलीमीटर है। अनफोल्ड होने पर डाइमेंशन 167.3×73.6×7.2 मिलीमीटर है। इसका वज़न 183 ग्राम है। पावर के लिए 3,300 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

Vivo S1 Pro के दाम में भारी कटौती, जानिए नई कीमत

Samsung Galaxy Z Flip Features

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, Wifi 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0, USB Type-C, एनएफसी और GPS (ए-जीपीएस) शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, बैरोमीटर, फिंगरप्रिंट सेंसर, जायरोस्कोप, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर फोन का हिस्सा हैं। Samsung Galaxy Z Flip का फ्लेक्स मोड यूज़र्स को प्राइमरी फोल्डेबल डिस्प्ले को ‘दो 4 इंच की स्क्रीन’ के तौर पर इस्तेमाल करने की सुविधा देता है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Samsung Galaxy Z Flip की कीमत में 7000 रुपये की कटौती, जानें फीचर्स

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.