यह भी पढ़ें
Reliance Jio ने लॉन्च किया Jio News App, एंड्रॉयड और IOS यूजर्स मुफ्त में कर सकेंगे इस्तेमाल
अपग्रेड ऑफर अगर आप अपग्रेड प्रोग्राम के तहत Galaxy S10e खरीदते हैं तो आपको 4,000 रुपये का फायदा मिलेगा। इसके अलावा Galaxy S10 के 128 जीबी वेरिएंट पर 6,000 रुपये और S10 Plus के 128 जीबी वेरिएंट पर 5,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। साथ ही S10 और S10 Plus के 512 जीबी वेरिएंट पर 10,000 रुपये का फायदा उठाया जा सकता है। वहीं, S10 के 1 टीवी वेरिएंट मॉडल पर 10,000 रुपये का लाभ मिल रहा है। काफी सस्ते में मिल रहे हैं ये डिवाइस Galaxy S10 सीरीज के किसी भी स्मार्टफोन को खरीदने पर कंपनी की तरफ से 9,990 रुपये वाले Galaxy Buds को मात्र 4,999 रुपये में खरीदने का विकल्प मिलेगा। इसके अलावा इन हैंडसेट की खरीदारी पर 22,990 रुपये में आने वाले Gear S3 Frontier Smartwatch को केवल 9,999 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा।
कैशबैक और EMI ऑफर एचडीएफसी ( HDFC ) बैंक के कार्ड से खरीदारी करने पर Galaxy S10 सीरीज के स्मार्टफोन्स पर कैशबैक ऑफर किया जा रहा है। इसमें Galaxy S10e स्मार्टफोन पर 4,000 रुपये का कैशबैक, Galaxy S10 और Galaxy S10 Plus पर 6,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। वहीं, बजाज फाइनेंस के जरिए स्मार्टफोन्स को ईएमआई पर खरीदने पर भी ऑफर दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें