मोबाइल

Samsung Galaxy S10, S10+ और Galaxy S10E आज भारत में होगा लॉन्च

Samsung Galaxy S10 सीरीज के तीन स्मार्टफोन को भारत में आज लॉन्च किया जाएगा। इसमें Galaxy S10, Galaxy S10+ और Galaxy S10e शामिल हैं।

Mar 06, 2019 / 10:32 am

Pratima Tripathi

Samsung Galaxy S10, S10+ और Galaxy S10E आज भारत में होगा लॉन्च

नई दिल्ली: samsung galaxy s10 सीरीज के तीन स्मार्टफोन को भारत में आज लॉन्च किया जाएगा। इसमें Galaxy S10, Galaxy S10+ और Galaxy S10e शामिल हैं। फिलहाल भारत में फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो गयी थी और इसकी पहली सेल का आयोजन 8 मार्च को आयोजित की गयी है। भारतीय मार्केट में हैंडसेट की शुरूआती कीमत 55,900 रुपये रखी गयी है।
Samsun Galaxy S10 plus

कीमत

सबसे पहले बात करते हैं Samsun Galaxy S10 plus की तो भारत में इस हैंडसेट के 8GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 73,900 रुपये है। वहीं 12GB रैम व 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 91,900 रुपये और 12GB रैम व 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,17,000 रुपये रखी गयी है।
फीचर्स

इसमें 6.4 इंच का कर्व्ड डायनामिक एमोलेड डिस्प्ले है और फोन में पावर के लिए 4,100 mAh की बैटरी दी गयी है। इसकी खासियत है कि इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक और आइरिस जैसे फीचर दिए गए हैं। फोटोग्राफी के लिए रियर में तीन कैमरा दिया गया है। इसमें पहला कैमरा 12 मेगापिक्सल,दूसरा कैमरा 12 मेगापिक्सल और तीसरा 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Samsun Galaxy S10

कीमत

इसके 8GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 66,900 रुपये और 8GB व 512GB वेरिएंट की कीमत 84,900 रुपये है। Samsung Galaxy S10 की खास बात है कि ये 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है।
फीचर्स

Samsung Galaxy S10 में 6.1 इंच का कर्व्ड डायनामिक एमोलेड डिस्प्ले है और फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फ्रंट में 10 मेगापिक्सल का कैमरा है और फोन के रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं। पावर के लिए 3,400 mAh की बैटरी दी गयी है। ग्राहक हैंडसेट को ब्लू, ग्रीन, डार्क ग्रे और व्हाइट कलर में खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें

घर बैठे Voter ID पर बदलें नाम, पता और फोटो, ये है बेहद आसान तरीका

Samsun Galaxy S10E

कीमत

इस फोन को एक ही वेरिएंट में उतारा गया है और इसके 6GB रैम व 128GB स्टोरेज की कीमत 55,900 रुपये है। फिलहाल 8GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरिएंट को भारत में लॉन्च नहीं किया गया है।
फीचर्स

इस स्मार्टफोन में 5.8 इंच का फ्लैट डायनामिक AMOLED डिस्प्ले है और फोन का वजन 150 ग्राम है। फोटोग्राफी के लिए बैक में ड्यूल कैमरा दिया गया बै। इसमें 12 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल के कैमरे मौजूद है और पावर के लिए 3,100 mAh की बैटरी दी गयी है। हालांकि, इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं है। यह फोन येलो, डार्क ग्रे, व्हाइट, ग्रीन और ब्लू करल ऑप्शन में मिलेगा।
ऑफर्स

इसके साथ ग्राहकों को 9,258.54 रुपये वाला Galaxy Buds का पेयर फ्री में मिलेगा। हालांकि, यह ऑफर कुछ ही जगहों पर वैलिड है। बता दें कि सभी वेरिएंट के स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Samsung Galaxy S10, S10+ और Galaxy S10E आज भारत में होगा लॉन्च

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.