मोबाइल

दमदार बैटरी के साथ Samsung Galaxy Note 9 लॉन्च, जानिए कीमत

Samsung Galaxy Note 9 को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में दमदार बैटरी दी गयी है और 1TB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट भी दिया गया है।

Aug 10, 2018 / 10:33 am

Pratima Tripathi

दमदार बैटरी के साथ Samsung Galaxy Note 9 लॉन्च, जानिए कीमत

नई दिल्ली: Samsung Galaxy Note 9 को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में दमदार बैटरी दी गयी है और 1TB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट भी दिया गया है। इस स्मार्टफोन को चार कलर वेरिएंट में उतारा गया है, जिसमें न ब्लू, लैवेंडर पर्पल, मेटेलिक कॉपर और मिडनाइट ब्लैक रंग शामिल हैं। इसके एक वेरिएंट नें यलो रंग का एस पेन दिया गया है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है।
यह भी पढ़ें

Flipkart Big Freedom Sale शुरू, 17000 से कम कीमत में मिल रहा iPhone

फीचर

Galaxy Note 9 में 6.4 इंच स्क्रीन दी गई है जो क्वॉड एचडी प्लस है, जिसका अस्पेक्ट रेशयो 18.5:9 का है। इसमें क्वॉल्कॉम का फ्लैगशिप प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 845 दिया गया है।फोन को पावर फुल बनाने के लिए 4,000mAh की बैटरी दी गई है जो लंबा बैकअप देगी। हैंडसेट को दो रैम वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज और 8GB रैम के साथ 512GB इंटरनल स्टोरेज दिया है। दोनों वेरियंट्स की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। ये हैंडसेट ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
यह भी पढ़ें

7300 mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy Tab A 10.5 , 2 मिनट में जानें सब कुछ

कैमरा

फोटोग्राफी की बात करें तो Galaxy Note 9 के बैक में 12-12 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं, जबकि फ्रंट में सेल्फी के लिए f/1.7 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। कीमत की बात करें तो Galaxy Note 9 के 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज की कीमत $999 (लगभग 68,700 रुपये) है, जबकि 8GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज की कीमत 1,250 डॉलर (लगभग 85,900 रुपये) रखी गयी है। फिलहाल इस फोन को अमेरिका में बेचा जाएगा। भारत में इसकी बिक्री कब होगी इसकी कोई जानकारी नहीं है। अमेरिका में फोन की प्री बुकिंग शुरू हो गई है और 24 अगस्त इसकी खरीदारी कर सकते हैं।

Hindi News / Gadgets / Mobile / दमदार बैटरी के साथ Samsung Galaxy Note 9 लॉन्च, जानिए कीमत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.