मोबाइल

Samsung Galaxy Note 9 को Cloud Silver कलर में किया गया लॉन्च, जानिए कीमत

Samsung Galaxy Note 9 को Cloud Silver कलर वेरिएंट में यूजर्स के लिए पेश किया गया है और इसकी सेल 5 अक्टूबर से शुरू होगी।

Sep 28, 2018 / 04:03 pm

Pratima Tripathi

नई दिल्ली: SAMSUNG GALAXY NOTE 9 के एक नए कलर वेरिएंट को लॉन्च किया गया है। पहले यह हैंडसेट तीन कलर वेरिएंट में यूजर्स के लिए उपलब्ध था, लेकिन अब इसे Cloud Silver कलर में यूजर्स के लिए पेश किया गया है। हालांकि इस कलर वेरिएंट को फिलहाल यूएस में लॉन्च किया गया है और इसकी एक्सक्लूसिव से Samsung.com, Best Buy stores और BestBuy.com पर 5 अक्टूबर से होगी। भारत में इस कलर ऑप्शन को कब उतारा जाएगा इसकी कोई जानकारी नहीं है।
बता दें कि भारत में Samsung Galaxy Note 9 को 22 अगस्त को लॉन्च किया गया था, जिसे यूजर्स सैंमसंग के ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं। इस फोन के साथ कई ऑफर भी मिल रहे हैं। इतना ही नहीं यूजर्स Samsung Galaxy Note 9 को 7,900 रुपये के डाउन पेमेंट पर भी खरीद सकते हैं।
ऑफर्स

अगर Samsung Galaxy Note 9 को उसके अधिकारिक वेबसाइट से खरीदते हैं तो 6000 का कैशबैक और No Cost EMI का ऑफर मिलेगा। हालांकि इसका लाभ तभी मिलेगा जब HDFC के क्रेडिट कार्ड से भुगतान करेंगे। वहीं No Cost EMI ऑफर के तहत यूजर्स को हर महीने 4140.68 रुपये चुकाने होंगे। वहीं Paytm mall से फोन खरीदने पर भी 6,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। वहीं Airtel की तरफ से हर महीने 100GB डेटा और एक साल का अमेजन प्राइम सबस्क्रिप्सन दिया जा रहा है। एयरटेल ऑफर के तहत इस फोन को मात्र 7,900 रुपये के डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं और हर महीन EMI के तहत 2,999 रुपये चुकाने होंगे। बता दें कि ये वैधता 24 महीने की ही है।
फीचर

इस हैंडसेट में 6.4 इंच स्क्रीन दी गई है। फोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस हैंडसेट को 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज और 8GB रैम के साथ 512GB इंटरनल स्टोरेज में पेश किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए रियर में 12-12 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं, जबकि फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। पावर के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। भारत में 128 जीबी स्टोरेज की कीमत करीब 67,900 रुपये और 512 जीबी स्टोरेज की कीमत 84,900 रुपये हो सकती है। यह हैंडसेट ग्राहकों के लिए ब्लैक, कॉपर और ब्लू कलर में उपलब्ध होगा।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Samsung Galaxy Note 9 को Cloud Silver कलर में किया गया लॉन्च, जानिए कीमत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.