मोबाइल

Samsung Galaxy Note 10 Lite की आज से भारत में बिक्री शुरू, जानिए ऑफर्स

Samsung Galaxy Note 10 Lite की सेल शुरू
फोन पर 13,950 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर
नो कॉस्ट EMI के तहत 6,500 रुपये में खरीद सकते हैं फोन

Feb 03, 2020 / 10:50 am

Pratima Tripathi

Samsung Galaxy Note 10 Lite Sale Today

नई दिल्ली: Samsung Galaxy Note 10 Lite की आज भारत में बिक्री शुरू हो गयी है। ग्राहक ई-कॉमर्स साइट से इस फोन को खरीद सकते हैं। अगर ऑफर्स की बात करें तो Galaxy Note 10 Lite को नो कॉस्ट EMI के तहत 6,500 रुपये की कीमत में भी खरीद सकते हैं। फोन पर 13,950 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।

Samsung Galaxy Note 10 Lite कीमत

Galaxy Note 10 Lite के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 38,999 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 40,999 रुपये है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ा भी सकते हैं। इसे ब्लैक, रेड, ऑरा ग्लो, ऑरा रेड कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं।

Samsung Galaxy Note 10 Lite स्पेसिफिकेशन्स

सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस Infinity-O Super AMOLED डिस्प्ले दी गयी है जिसका रिजॉल्यूशन (1080 x 2400 ) पिक्सल है। फोन के साथ S-Pen भी दिया गया है। Galaxy Note 10 Lite को भी तीन ऑरा ग्लो, ऑरा ब्लैक और ऑरा रेड कलर ऑप्शन्स के साथ खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy Note 10 Lite कैमरा

फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला f/1.7 लैंस के साथ 12 मेगापिक्सल, दूसरा f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल और तीसरा f/2.4 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए f/2.2 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गयी है। फोन की लंबाई और चौड़ाई 76.1 x 163.7 x 8.7mm है और पूरा वजन 199 ग्राहक का है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Samsung Galaxy Note 10 Lite की आज से भारत में बिक्री शुरू, जानिए ऑफर्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.