मोबाइल

samsung Galaxy Note 10 और Galaxy Note 10+ खरीदने पर मिलेगा 20,000 रुपये का बेनिफिट

Samsung Galaxy Note 10 और Galaxy Note 10 Plus की प्री-बुकिंग शुरू
जियो ग्राहकों को मिलेगा 20,000 रुपये का फायदा

Aug 16, 2019 / 11:30 am

Pratima Tripathi

नई दिल्ली: Samsung Galaxy Note 10 और Samsung Galaxy Note 10 Plus को भारत में 20 अगस्त को लॉन्च किया जा रहा है। इसके सेल का आयोजन भारत में 23 अगस्त को किया जाएगा। इससे पहले फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो गयी है और कंपनी अपने इस नए स्मार्टफोन के साथ जबरदस्त ऑफर भी दे रही है। ग्राहक अमेजन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम मॉल, सैमसंग ऑनलाइन स्टोर और टाटा क्लिक, जियो के ऑनलाइन साइट से प्रीबुकिंग कर सकते हैं।

जानिए पूरा ऑफर

Jio की तरह से 4,999 रुपये के रीचार्ज पर 20,000 रुपये का बेनिफिट मिलेगा। इसके अलावा हर साल 700GB 4G डाटा भी मिलेगा। वहीं प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहक Samsung Galaxy Watch Active को महज 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं अगर रिटेल आउटलेट्स और सैमसंग ऑनलाइन स्टोर्स से फोन बुक करते हैं तो HDFC बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स वाले ग्राहकों को 6,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा।

यह भी पढ़ें

Jio Gigafiber के लिए ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, नहीं लगेगा एक भी रुपया

कीमत

Samsung Galaxy Note 10 के 8GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 69,999 रुपये है। Samsung Galaxy Note 10+ के 12GB रैम व 256GB स्टोरेज की कीमत 79,999 रुपये रखी गयी है। इस हैंडसेट को ग्राहक ऑरो ब्लैक, ऑरो ग्लो और ऑरो वाइट कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

Samsung Galaxy Note 10

सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 में 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस इनफिनिटी ओ डिस्प्ले है। फोन में ऑक्टाकोर एक्सीनॉस 9825 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित कंपनी के वन यूआई पर रन करता है। फोटोग्राफी के लिए रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला कैमरा 12 मेगापिक्सल का एफ/2.1 अपर्चर, दूसरा एफ/ 2.2 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल और तीसरा 12 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 10 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 3500 एमएएच की बैटरी दी गयी है।

Samsung Galaxy Note 10 plus

सैमसंग गैलेक्सी नोट 10+ में 6.8-इंच क्वाडएचडी+ इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले है। पावर के लिए 4,300 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो 45 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला कैमरा 12 मेगापिक्सल का एफ/2.1 अपर्चर, दूसरा एफ/ 2.2 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल और तीसरा 12 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 10 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / samsung Galaxy Note 10 और Galaxy Note 10+ खरीदने पर मिलेगा 20,000 रुपये का बेनिफिट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.