Samsung Galaxy M51 कीमत व रैम
Samsung Galaxy M51 स्मार्टफोन को 8जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है और इसकी कीमत 26,999 रुपये रखी गयी है। वहीं बेस वेरिएंट को 6जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज में उतारा गया है और इसकी 24,999 रुपये कीमत रुपये रखी गयी है। फोन को Electric Blue और Celestial Black कलर ऑप्शन में बेचा जाएगा। ग्राहक फोन को अमेजन इंडिया और कंपनी की अधिकारिक साइट से खरीद सकते हैं। अगर ऑफर्स की बात करें तो एचडीएफसी बैंक से पेमेंट करने पर 2,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा।
Samsung Galaxy M51 स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy M51 में 6.7-इंच का सुपर AMOLED Plus Infinity-O डिस्प्ले दिया जाएगा । स्क्रिन की सुरक्षा के लिए Gorilla Glass 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है। स्पीड के लिए स्मार्टफोन में octa-core Qualcomm Snapdragon 730G प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन के राइट साइट पर पावर व साउंड बटन दिया गया है। इसके अलावा हैंडसेट में इंन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। Samsung Galaxy M51 एंड्रॉइड 10 आधारित One UI Core 2.1 सॉफ्टवेयर पर रन करता । फोन में दो नैनौ सिम और एसडी कार्ड का इस्तेमाल कर सकेंगे ।
BITSAT 2020 की ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग शुरू, आज शाम 5 बजे तक का मौका
Samsung Galaxy M51 कैमरा फोटोग्राफी के लिए रियर में चार कैमरा सेटअप मौजूद है, जो एसईडी फ्लैश लाइट के साथ आता है। इसमें पहला कैमरा f/1.8 लेंस के साथ 64 मेगापिक्सल का, दूसरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल , तीसरा 8 मेगापिक्सल और चौथा 5 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए f/2.2 लेंस के साथ 32 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा दिया जा सकता है। पावर के लिए 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7,000mAh की दमदार बैटरी मिलेगी। इसके साथ USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth v5.0, GPS/ A-GPS और 3.5mm हैडफोन जैक दिया गया है। फोन का पूरा वजन 213 ग्राम है।