Samsung Galaxy M31s Specifications
इस स्मार्टफोन में 6.5-inch sAMOLED फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन डिस्प्ले दिया जाएगा। स्पीड के लिए Samsung Exynos 9611 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा। फोन को Mirage Black और Mirage Blue कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा।
इस फोन में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज और 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज होगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फोन एंड्रॉयड 10 पर काम करेगा। फोन में 6,000mAh की दमदार बैटरी मौजूद होगी, जो 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ होगी।
फोटोग्राफी के लिए रियर में चार कैमरा दिया जाएगा । इसमें पहला 64 मेगापिक्सल का सेंसर, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और चौथा 5 मेगापिक्सल का माइक्रो सेंसर कैमरा मौजूद होगा। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। गीकबेंच स्कोर की बात करें तो फोन को सिंगल-कोर टेस्ट में 347 और मल्टी-कोर टेस्ट में 1,256 पॉइंट्स मिले हैं।
Redmi Note 9 Pro Max के 8GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की आज सेल, जानें ऑफर्स
Samsung Galaxy M31 Specifications
इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच का इंफीनिटी U FHD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। स्क्रिन की सुरक्षा के लिए Gorilla Glass 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है। स्मार्टफोन में Exynos 9611 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और फोन Android 10 पर बेस्ड Samsung One UI 2.0 पर रन करता है। रियर में 4 कैमरे हैं। इसमें 64-मेगापिक्सल , दूसरा 5-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा, तीसरा 5-मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और चौथा 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा है। पावर के लिए 6,000 mAh की बैटरी है जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।