नई दिल्ली। कोरियाई स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग ने अपना नया बजट स्मार्टफोन Galaxy J1 (2016) पेश किया है। कंपनी ने फिलहाल इसे रूस में लॉन्च किया है। वहां पर इसकी कीमत 499 एईडी लगभग 9000 रूपए रखी गई है। कई मार्केट्स में लॉन्च सैमसंग अपने इस स्मार्टफोन रूस समेत, फिलिपिंस तथा बांग्लादेश में भी उतार चुकी है। खबर है कि कंपनी इसे भारत में भी जल्द ही लांच करेगी। ये हैं खास फीचर्स नई जनरेशन के Samsung Galaxy J1 (2016) में 4.5 इंच की सुपर अमोलेड डिस्पले स्क्रीन दी गई है। इस स्मार्टफोन में 1.3 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम दिया गया है। इसकी इंटरनल मेमोरी 8 जीबी है तथा इसमें 128 जीबी माइक्रोएसडी कार्ड लगता है। Samsung Galaxy S7 और S7 भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स दोनों तरफ अच्छे कैमरे सैमसंग गलेक्सी जे1 में फोटोग्राफी के लिए 5 एमपी रियर और सेल्फी के लिए 2 एमपी कैमरा दिया गया है। यह एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ओएस पर काम करता है तथा दो सिम लगती है। यह फोन 4जी, 3जी, जीपीआरएस/ईडीजीई, वाई-फाई, ब्लूटुथ तथा माइक्रोयूएसबी समेत कई सारे कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस है।