Samsung ने नए Galaxy F23 5G में 6.6 इंच की फुल HD+ इनफिनिटी डिस्प्ले दिया है जोकि 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया है। यह फोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड One UI 4.1 पर काम करता है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Snapdragon 750G प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन को दो साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेगा और चार साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा । पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 25W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए यह फोन 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS, NFC, USB Type-C और 3.5mm हेडफोन जैक को सपोर्ट करता है।
नए Galaxy F23 5G में में ट्रिपल तीन रियर कैमरे का सेटअप दिया है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का सैमसंग ISOCELL JN1 सेंसर है, दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। इसके अलावा सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। फोटोग्राफी और वीडियो शूट के लिहाज से यह फोन बेहतर डिवाइस साबित हो सकता है।
Samsung Galaxy F23 5G को दो वेरिएंट में उतारा गया है, और बात अगर कीमत की करें तो इसके 4GB रैम और 128 GB स्टोरेज की कीमत 17,499 रुपये है। तो वहीं इसके 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज की कीमत 18,499 रुपये है। यह फोन एक्वा ब्लू और फॉरेस्ट ग्रीन कलर में उपलब्ध हैं। नए Galaxy F23 5G की बिक्री 16 मार्च को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट और सैमसंग की साइट से होगी। ICICI बैंक कार्ड से इस फोन को खरीदने पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा फोन के साथ दो महीने के लिए यूट्यूब प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।