मोबाइल

दुनिया का पहला 4 रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन Samsung भारत में कर रहा लॉन्च, जानिए कीमत

Samsung Galaxy A9 (2018) को भारत में 20 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा, जिसमें 4 रियर कैमरे होंगे।

Nov 17, 2018 / 10:49 am

Pratima Tripathi

4 रियर कैमरे के साथ Samsung भारत में लॉन्च कर रहा नया स्मार्टफोन, जानिए कीमत

नई दिल्ली: Samsung Galaxy A9 (2018) को भारत में 20 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा, जिसमें 4 रियर कैमरे होंगे। इस हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इस फोन को दो रैम वेरिएंट में पेश किया जाएगा, जिसमें 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम शामिल हैं।
Samsung Galaxy A9 (2018) में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2280 पिक्सल) इनफिनिटी डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। फोन में इंटरनल स्टोरेज 128 जीबी है, जिसे जरूरत पड़ने पर 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन में फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है।
Samsung Galaxy A9 (2018) के बैक में चार कैमरे दिए जा रहे हैं, जिसमें पहला कैमरा एफ/1.7 अपर्चर के साथ 24 मेगापिक्सल, दूसरा एफ/2.4 अपर्चर से लैस 10 मेगापिक्सल तीसरा एफ/2.4 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल और चौथा एफ/2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का होगा। सेल्फी के दीवानों के लिए Samsung Galaxy A9 (2018) में एफ/2.0 अपर्चर के साथ 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें

Airtel ने 419 रुपये का धाकड़ प्लान किया पेश, 75 दिनों तक मिलेगा अनलिमिटेड कॉल व डेटा

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर शामिल हैं। फोन में पावर के लिए 3800 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
Samsung Galaxy A9 (2018) की भारत में कीमत 35,000 रुपये के करीब हो सकती है। एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक इसकी कीमत 39,000 रुपये के आस-पास हो सकती है। हालांकि ग्लोबल मार्केट में इसकी कीमत 599 यूरो (करीब 51,300 रुपये) और 549 ग्रेट ब्रिटेन पाउंड (करीब 53,700 रुपये) होगी।
बता दें कि इसके अलावा Xiaomi अपने नए फोन Redmi Note 6 Pro को पेश करने वाला है। इसमें 6.26 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है और इसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 19:9 का है. इसमें क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया जाएगा। फोन में 4GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी मिलेगी। वहीं माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए मेमोरी को बढ़ाया सकते हैं।
 

Hindi News / Gadgets / Mobile / दुनिया का पहला 4 रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन Samsung भारत में कर रहा लॉन्च, जानिए कीमत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.