मोबाइल

4 रियर कैमरे वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन Samsung ने किया लॉन्च, जानिए कीमत

Samsung ने दुनिया का पहला 4 रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन Samsung Galaxy A9 (2018) लॉन्च कर दिया है।

Oct 11, 2018 / 05:04 pm

Pratima Tripathi

4 रियर कैमरे वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन Samsung ने किया लॉन्च, जानिए कीमत

नई दिल्ली: Samsung ने दुनिया का पहला 4 रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन Samsung Galaxy A9 (2018) लॉन्च कर दिया है। इसे मलेशिया में पेश किया गया है। हाल ही सैमसंग ने Galaxy A7 को तीन रियर कैमरे के साथ लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 23,990 रुपये है।
यह भी पढ़ें

12 अक्टूबर को BlackBerry KEY2 LE की भारत में पहली सेल, यहां से खरीदें

Samsung Galaxy A9 (2018) में 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2280 पिक्सल है। इसमें क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। Galaxy A9 (2018) एंड्रॉयड ओरियो 8.1 पर चलता है। फोन में 8 जीबी रैम दिया गया है और इंटरनल स्टोरेज 128 जीबी दी गयी है। जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक स्टोरेज को बढ़ा भी सकते हैं।
यह भी पढ़ें

Airtel ने एक हफ्ते के अंदर लॉन्च किए 3 दमदार प्लान, मिलेगा 105GB डाटा

कैमरा की बात करें तो Samsung Galaxy A9 (2018) के रियर में चार कैमरे दिए गए हैं। इसका पहला कैमरा 24 मेगापिक्सल है जिसका अपर्चर f/1.7 है। वहीं दूसरा 10 मेगापिक्सल व तीसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा है और चौथा 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। ये चारों कैमरे एक ही लाइन में ऊपर नीचे दिए गए हैं। हालांकि फ्रंट में एक कैमरा दिया गया है जो 24 मेगापिक्सल का है।
यह भी पढ़ें

इस कंपनी ने लॉन्च किया ऐसा प्लान कि सेकेंडों में डाउनलोड होगी पूरी फिल्म

Galaxy A9 (2018) में पावर के लिए 3800 एमएएच की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ v5.0, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी और 3.5 एमएम का हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही पावर बटन के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Samsung Galaxy A9 (2018) की शुरुआती कीमत 599 यूरो (करीब 51,300 रुपये) है। फोन को ग्राहक बब्बलगम पिंक, कैवियर ब्लैक और लेमोनेड ब्लू कलर वेरियंट में खरीद सकते हैं।

Hindi News / Gadgets / Mobile / 4 रियर कैमरे वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन Samsung ने किया लॉन्च, जानिए कीमत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.