Samsung Galaxy A80 स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.7 इंच फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड पैनल डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन में Qualcomm Snapdragon 730G processor का इस्तेमाल किया गया है। फोन एंड्रॉइड 9 पाई ओएस बेस्ड वन यूआई स्किन पर रन करता है। इसमें 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है। फोन माइक्रो एसडी कार्ड को सपोर्ट नहीं करता है। पावर के लिए फोन में 3,700mAh बैटरी है जो 25W PD फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें USB Type C भी दिया गया है।
गेमिंग स्मार्टफोन Black Shark 2 Pro लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स
फोटॉग्रफी के लिए Galaxy A80 में रोटेटिंग ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जो फ्रंट और रियर दोनों में काम करेगा। कैमरा ऊपर की तरफ सबसे पहले स्लाइड होता है और इसके बाद रोटेशन होगा। पहला कैमरा 48 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का है जो अल्ट्रा वाइड है, जबकि तीसरा 3D डेप्थ सेंसिंग कैमरा दिया गया है। Galaxy A80 तीन कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा, जिसमें गोस्ट वाइट, फैंटम ब्लैक और ऐंजेल गोल्ड शामिल हैं।